राज्य

बेंगलुरु रेड जोन में, जल्द ही लगाई जाएगी सख्त पाबंदियां, कोरोना से निपटने के लिए नहीं छोड़ेंगे कोई कमी : मंत्री

Paliwalwani
बेंगलुरु रेड जोन में, जल्द ही लगाई जाएगी सख्त पाबंदियां, कोरोना से निपटने के लिए नहीं छोड़ेंगे कोई कमी : मंत्री
बेंगलुरु रेड जोन में, जल्द ही लगाई जाएगी सख्त पाबंदियां, कोरोना से निपटने के लिए नहीं छोड़ेंगे कोई कमी : मंत्री

बेंगलुरु. कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने रविवार को कहा कि आने वाले दिनों में कर्नाटक में और प्रतिबंध देखने को मिल सकते हैं क्योंकि सरकार 7 जनवरी से पहले कुछ सख्त नियमों की घोषणा करने पर विचार कर रही है. मंत्री ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के मद्देनजर एक रात का कर्फ्यू लगाया गया था, जो 7 जनवरी तक चलेगा. केवल कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ने के साथ और प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

अशोक के मुताबिक केंद्र द्वारा जारी सूची में बेंगलुरु ‘रेड जोन’ में शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार की सूची के मुताबिक बेंगलुरु रेड जोन में है. यह जरूरी है कि बेंगलुरु सतर्क रहे. हम लोगों की जान बचा सकते हैं अगर हम बेंगलुरु में और पाबंदी लगाएं व अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम करें.’’ राज्य सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए सात जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू किया है.

सात जनवरी से पहले कुछ सख्त नियमों की घोषणा करेंगे

कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने संवाददाताओं को बताया, “हम बैठक करेंगे और सात जनवरी से पहले कुछ सख्त नियमों की घोषणा करेंगे जब रात का कर्फ्यू हटाया जाना है.” इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए अशोक ने कहा कोविड-19 पर गठित सरकारी समिति जिसमें वह और उच्च शिक्षामंत्री डॉ.सीएन अश्वथ नारायण और स्वास्थ्य मंत्री डॉ.के सुधाकर शामिल हैं, सात जनवरी से पहले बैठक करेगी.

सरकार इस बार ऑक्सीजन, बिस्तर और दवाओं में कोई कमी नहीं छोड़ेगी : मंत्री 

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य पर गठित विशेषज्ञ समिति भी मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी देगी. अशोक ने कहा, “हम समिति की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू करेंगे क्योंकि हमले पिछली बार पीड़ा और मौतें देखी हैं.” मंत्री ने कहा कि सरकार इस बार ऑक्सीजन की आपूर्ति, बिस्तर और दवाओं की उपलब्धता में कोई खामी नहीं छोड़ेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जरूरी व्यवस्था करेंगे. हम सतर्क हैं और सभी जरूरी व्यवस्था हमारे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि देश में पहले ही महामारी की तीसरी लहर की स्थिति उत्पन्न हो गई है और कर्नाटक में मामलों में वृद्धि गंभीर मुद्दा है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News