राज्य

Char Dham Yatra Alert : बना रहे हैं चारधाम यात्रा का प्लान?, उत्तराखंड के CM, DGP ने की यात्रियों से अपील

Pushplata
Char Dham Yatra  Alert : बना रहे हैं चारधाम यात्रा का प्लान?, उत्तराखंड के CM, DGP ने की यात्रियों से अपील
Char Dham Yatra Alert : बना रहे हैं चारधाम यात्रा का प्लान?, उत्तराखंड के CM, DGP ने की यात्रियों से अपील

उत्तराखंड में इस समय चारधाम यात्रा चल रही है। पूरे देश से हजारों की संख्या में तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए देवभूमि पहुंच रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड के डीजीपी की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने चारों धामों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को मंदिरों की क्षमता से कहीं अधिक बताते हुए तीर्थयात्रियों से अपनी यात्रा टालने की अपील की है।

उत्तरखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा, “चारधाम यात्रा में आजकल बहुत ज्यादा भीड़ है जो मंदिरों की क्षमता से कहीं अधिक है। इससे सभी प्रकार की असुविधा हो रही है, ट्रैफिक मैनेजमेंट बहुत मुश्किल हो रही है; मंदिरों की तरफ जाने वाले पैदल मार्ग पर भी अकसर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है और श्रद्धालुओं के लिए दर्शन भी सुगम नहीं हो पा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “कई श्रद्धालु सोचते हैं कि यात्रा केवल मई-जून में चलती है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह नवंबर के दूसरे सप्ताह तक चलेगी; यह दिवाली तक चलती है।” डीजीपी ने आगे कहा कि उत्तराखंड में अक्टूबर का महीना मौसम के हिसाब से बहुत अच्छा होता है, इसलिए तीर्थयात्री असुविधा से बचने के लिए अभी चारधाम यात्रा का विचार टाल सकते हैं।

हर दिन पहुंच रहे 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की तरफ से बताया कि बद्रीनाथ और केदारनाथ में हर दिन 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा, “बदरीनाथ और केदारनाथ में हर दिन औसतन बीस हजार से ज्यादा श्रद्धालु आ रहे हैं जबकि प्रतिदिन की उनकी क्षमता करीब दस हजार की है।”

सीएम धामी ने भी तीर्थयात्रियों से की अपील

राज्य में बार-बार बिगड़ रहे मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी तीर्थयात्रियों से मौसम का अपडेट लेने के बाद ही यात्रा पर निकलने की अपील की है। उन्होंने कहा, “चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से मैं अनुरोध करूंगा कि बीच-बीच में भारी बारिश और बर्फबारी को देखते हुए मौसम की ठीक प्रकार से जानकारी प्राप्त कर लें और तभी यात्रा पर निकलें।”

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News