Monday, 21 July 2025

खेल

Women IPL Team : इस साल होगा महिला आईपीएल, पुरूष आईपीएल के दौरान ही मई में खेला जाएगा, आईपीएल 2022 के सभी मैच मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में होंगे

Paliwalwani
Women IPL Team : इस साल होगा महिला आईपीएल, पुरूष आईपीएल के दौरान ही मई में खेला जाएगा, आईपीएल 2022 के सभी मैच मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में होंगे
Women IPL Team : इस साल होगा महिला आईपीएल, पुरूष आईपीएल के दौरान ही मई में खेला जाएगा, आईपीएल 2022 के सभी मैच मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में होंगे

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2022 के सभी मैच भारत में ही कराने का फैसला किया है। बोर्ड  अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि लीग राउंड के मुकाबले महाराष्ट्र के दो शहरों मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। प्लेऑफ और फाइनल का वेन्यू बाद में डिसाइड किया जाएगा। साथ ही गांगुली ने इस साल रेगुलर आईपीएल के बीच में महिला टी-20 चैलेंज (महिला आईपीएल) कराने की बात भी कही है। महिला आईपीएल के मुकाबले मई में खेले जाएंगे।

इस साल होगा महिला आईपीएल

सौरव गांगुली ने महिला आईपीएल को लेकर कहा कि महिला टी20 चैलेंज इस साल मई में फिर से होगा। उम्मीद है कि भविष्य में हम एक बड़े महिला आईपीएल की मेजबानी करने में सक्षम होंगे, लेकिन इस साल आईपीएल प्लेऑफ के दौरान वूमेन टी-20 चैलेंज का आयोजन जरूर होगा। महिला आईपीएल में 3 टीमें हिस्सा लेती है। सुपरनोवा, वेलोसिटी और ट्रेल ब्लेजर्स। अभी तक यह टूर्नामेंट सिर्फ 3 बार खेला गया है। 2018 और 19 में सुपरनोवा जबकि 2020 में ट्रेल ब्लेजर्स ने ये खिताब जीता था। पिछले साल कोरोना के चलते ये टूर्नामेंट नहीं खेला जा सका था।

मुंबई में हैं तीन स्टेडियम

मुंबई और पुणे में मैच होने से टीमों को ज्यादा मूव नहीं करना होगा। मुंबई में वानखेड़े, डीवाय पाटिल और ब्रेबोर्न के रूप में तीन स्टेडियम हैं। वहीं पुणे में एक स्टेडियम है। टीमें बस से भी वेन्यू तक का सफर तय कर सकती हैं। यूएई में भी टीमों ने ऐसा ही किया था और शारजाह, दुबई व अबुधाबी के बीच बस से सफर किया था।

10 टीमों के बीच 74 मुकाबले 

आईपीएल के इस सीजन में दो टीमों का इजाफा होगा। अहमदाबाद और लखनऊ फ्रेंचाइजी लीग की नई टीमें होंगी। इससे मैचों की संख्या भी 60 से बढ़कर 74 हो जाएगी।

27 मार्च से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट 

टूर्नामेंट की तारीख को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी मालिकों को बताया है कि वह 27 मार्च से टूर्नामेंट की शुरूआत करने पर विचार कर रहा है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने बयान में कहा था- मुझे यह कन्फर्म करते हुए खुशी हो रही है कि आईपीएल का 15 वां सीजन मार्च के अंतिम हफ्ते में शुरू होगा और मई के अंत तक चलेगा। अधिकांश टीम मलिकों ने अपनी इच्छा व्यक्त की है कि टूर्नामेंट भारत में ही आयोजित किया जाए। बीसीसीआई भी हमेशा से भारत में ही 2022 का आयोजन करने के लिए उत्सुक था, जिसमें दो नई टीमें ‘अहमदाबाद और लखनऊÓ दिखाई देंगी। साथ ही हमारी पूरी कोशिश यही रहेगी कि आईपीएल भारत में बना रहे।

पिछले साल बीच में रोकना पड़ा था टूर्नामेंट 

2021 में आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन पहले भारत में ही किया गया था, लेकिन कोरोना के कारण कई खिलाडिय़ों के संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट को 29 मैचों के बाद बीच में ही रोकना पड़ा था। इसके बाद आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मुकाबले सितंबर-अक्टूबर में यूएई में कराए गए थे। इससे पहले साल 2020 का पूरा आईपीएल सीजन भी यूएई ने ही होस्ट किया था। इस बार बीसीसीआई ऐसा नहीं करना चाहता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News