खेल

वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में भारत को हराया : थॉमस ने पलटी बाज़ी

Paliwalwani
वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में भारत को हराया : थॉमस ने पलटी बाज़ी
वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में भारत को हराया : थॉमस ने पलटी बाज़ी

सेंट किट्स में खेले गए दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारत को हरा दिया. तीन साल बाद टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज को जीत मिली है. भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद वेस्टइंडीज को 139 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेज़बान टीम ने 19.2 ओवर में में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.

वेस्टइंडीज की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय और ब्रेंडन किंग. मैककॉय ने गेंदबाजी में 6 विकेट लिए. वहीं किंग ने 68 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. इस दौरान किंग के बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले. 

एक समय ऐसा लग रहा था कि किंग आसानी से वेस्टइंडीज को मैच जिता देंगे, लेकिन आवेश खान ने किंग को आउट कर भारत की उम्मीदों को फिर जिंदा कर दिया. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने भी काफी किफायती गेंदबाजी की, और फिर 19वें ओवर में अर्शदीप ने रोवमैन पॉवेल को आउट कर मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया था. अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को 10 रन बनाने थे और कप्तान रोहित ने गेंद आवेश खान को सौंप दी. आवेश ने पहली ही गेंद नो बॉल कर दी और फिर वेस्टइंडीज को थॉमस ने मैच जिता दिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News