खेल

T20 World Cup : टीम इंडिया ने लगाया जीत का चौका

paliwalwani
T20 World Cup : टीम इंडिया ने लगाया जीत का चौका
T20 World Cup : टीम इंडिया ने लगाया जीत का चौका

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 47 रन से हराकर इस विश्व कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने इससे पहले ग्रुप स्टेज में तीन जीत दर्ज की थी. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की अफगानिस्तान पर यह आठवीं जीत है.

टीम इंडिया की जीत में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई . बारबाडोस में खेले गए मैच में भारत ने अफगानिस्तान के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा था. अफगानिस्तान की टीम 134 रन ही बना सकी. टीम इंडिया सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में 22 जून को बांग्लादेश से भिड़ेगी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान (IND vs AFG) की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जसप्रीत बुमराह ने ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज को आउट कर अफगानिस्तान को पहला झटका दिया. गुरबाज 8 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल ने इब्राहिम जादरान को रोहित के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई.

जादरान 11 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह ने जजई को 2 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा वहीं गुलबदिन नैब को कुलदीप यादव ने आउट किया. नैब 17 रन बनाकर आउट हुए. अजमतुल्ला ओमरजई ने 26 रन का योगदान दिया वहीं नजीबुल्लाह जादरान 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने भारत की ओर से 3-3 विकेट लिए वहीं अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News