खेल

T20 वर्ल्ड Cup: पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में

Paliwalwani
T20 वर्ल्ड Cup: पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में
T20 वर्ल्ड Cup: पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर ऑस्ट्रेलिया फाइनल में

दुबई. ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट खोकर 1 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. मैथ्यू वेड (41*) ने पेसर शाहीन शाह अफरीदी के पारी के 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर 3 छक्के जड़े और ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट दिला दिया. उन्हें इस दमदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. वेड ने 17 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में 2 चौके और 4 छक्के जड़े. मार्कस स्टॉयनिस ने 31 गेंदों पर 2 चौके और 2 ही छक्के लगातार 40 रन बनाए. दोनों ने छठे विकेट के लिए 81 रन की अविजित साझेदारी की.

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम 4 ओवर में जीत के लिए 50 रन की जरूरत थी. पारी के 17वें ओवर में मार्कस स्टॉयनिस ने हारिस की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा. अगले ओवर में हसन अली की गेंद पर मैथ्यू वेड ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से 82 मीटर लंबा छक्का जड़ा, जिससे दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हुई. ओवर की अंतिम गेंद को भी वेड ने चौके के लिए भेजा जिससे 2 ओवर में 28 रन बन गए. शाहीन शाह अफरीदी को बाबर ने पारी के 19वें ओवर के लिए गेंद थमाई. इस ओवर की शुरुआती 3 गेंदों पर 4 रन बने जिसमें एक वाइड भी शामिल थी, लेकिन अंतिम तीनों गेंदों पर वेड ने छक्के जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News