खेल
T20 WC Final: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टी20 वर्ल्ड कप
Paliwalwaniदुबई. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया. टीम ने पहली बार टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा किया. मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 172 रन बनाए. केन विलियमसन ने 85 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 18.5 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. मिचेल मार्श ने शानदार 77 रन की पारी खेली. इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने भी 53 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला छठा देश है. इससे पहले वेस्टइंडीज, भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने खिताब पर कब्जा किया था.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान एरॉन फिंच सिर्फ 5 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए. 15 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद मिचेल मार्श और डेविड वाॅर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़कर जीत की नींव रखी. वॉर्नर ने 38 गेंद पर 53 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए.
मिचेल मार्श का यह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 53 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 50 गेंद पर नाबाद 77 रन बनाए. 6 चौके और 4 छक्के जड़े. यानी 48 रन तो उन्होंने बाउंड्री से ही बना दिए. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक है. ग्लेन मैक्सवेल भी 28 रन बनाकर नाबाद रहे.