खेल

इंदौर में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से हराया

Paliwalwani
इंदौर में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से हराया
इंदौर में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से हराया

इंदौर : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 228 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया को दिया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम 178 रन बनाकर आल आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका के ओर से राइली रूसो ने 48 गेंदों में 8 छक्के और 7 चौके की मदद से शानदार 100 रनों की शतकीय पारी खेली थी.

साउथ अफ्रीका ने दिया था 228 रनों का लक्ष्य

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा बनाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 227 रनों का स्कोर खड़ा किया था. कप्तान टेंबा बवुमा का विकेट जल्दी गंवा देने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने लगातार आक्रमण जारी रखा था और भारतीय गेंदबाजों को दबाव में डालकर रखा और भारत को 228 रनों का लक्ष्य दिया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पांचवें ओवर में 30 रनों के कुल योग पर ही पहला विकेट गंवा दिया था. इसके बाद क्विंटन  डिकॉक और राइली रूसो के बीच 90 रनों की बेहद अहम साझेदारी हुई. डिकॉक ने 43 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली और फिर रन आउट होकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए थे. वहीं डिकॉक के अलावा दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रूसो ने 48 गेंदों पर 8 छक्के और 7 चौके की मदद से शानदार 100 रनों की शतकीय पारी खेली थी. उनकी इस पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से हरा दिया. हालांकि भारत ने यह टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की है.  

फोटो- सोशल मीडिया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News