Sunday, 29 June 2025

खेल

वैभव सूर्यवंशी के शतक पर गंदा कमेंट कर फंसे शुभमन गिल, जडेजा हुए आग बबूला लगा दी क्लास

Pushplata
वैभव सूर्यवंशी के शतक पर गंदा कमेंट कर फंसे शुभमन गिल, जडेजा हुए आग बबूला लगा दी क्लास
वैभव सूर्यवंशी के शतक पर गंदा कमेंट कर फंसे शुभमन गिल, जडेजा हुए आग बबूला लगा दी क्लास

दिल्ली. राजस्थान रॉयलेस के लिए खेलने उतरे बिहार के 14 साल के युवा वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ इतिहास रच दिया. महज 35 बॉल पर सेंचुरी ठोक क्रिकेट जगत मे तहलका मचा दिया. बिहार के इस लाल ने अपनी पारी में सात चौके और 11 छक्के लगाए. अब टूर्नामेंट के इतिहास में वैभव सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इसे वैभव का लकी दिन बताया जिस पर पूर्व भारतीय कप्तान अजय जडेजा भड़क गए.

वैभव सूर्यवंशी के पहले आईपीएल शतक ने राजस्थान रॉयल्स को 210 रन के विशाल लक्ष्य को महज 15.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया, इस जीत ने टीम के प्लेऑफ में क्वालीफाई जगह बनाने की उम्मीदों को बढ़ा दिया. सूर्यवंशी की रिकॉर्ड तोड़ पारी के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने इसे “लकी दिन” बताया था.

मैच के बाद होस्ट ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए गिल ने कहा, “यह उनका (भाग्यशाली) दिन था. उनकी हिटिंग जबरदस्त थी और उन्होंने अपने दिन का पूरा फायदा उठाया.” गिल की इस बात पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज और अब कमेंटेटर अजय जडेजा नाराज हो गए और उन्होंने 25 साल के गिल के इस बयान की जमकर आलोचना की.

जडेजा ने जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए कहा, “टीवी पर कुछ खिलाड़ी वैभव के शतक को महज एक लकी दिन बता रहे हैं. एक 14 साल के बच्चे का खुद पर विश्वास करना और फिर अपने भरोसे के दम पर मैच को इतनी दूर ले जाना की विरोधी वापसी ना कर पाए, कमाल है,. भले ही यह आप जानते हैं लेकिन फिर भी ऐसा बयान दे जाते हैं. जैसा कि टीवी पर कुछ खिलाड़ी कह रहे थे कि वैभव का लकी दिन था. ऐस कहना किसी भी तरह से सही नहीं.

उन्होंने आगे कहा, “हम सभी ने 14-15 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने का सपना देखा था और ऐसी पारियों की कल्पना की थी… लेकिन इस युवा ने वहां जाकर उस सपने को साकार किया. उसकी ताकत, उसकी टाइमिंग, उसकी संयम, यही मुझे चकित कर गया. सात ओवर के बाद का रणनीतिक टाइमआउट, जिस स्वतंत्रता के साथ उसने खेला, यह उसके चारों ओर बनाए गए माहौल का नतीजा है,”

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News