खेल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवींद्र जडेजा ने खुद से जुड़ी अफवाहों पर खुलकर बात की
Paliwalwaniनई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप (Asia Cup-2022) के अपने पहले मैच में 5 विकेट से हराया था. इस मैच में हार्दिक पंड्या के साथ रवींद्र जडेजा भी भारत की जीत के हीरो थे. जडेजा को मैच में 4 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था और उन्होंने 35 रन की अहम पारी खेली थी. अब वह हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 31 अगस्त 2022 को होने वाले दूसरे मैच के लिए तैयार हैं. इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने खुद से जुड़ी अफवाहों और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच की तैयारी पर खुलकर बात की.
33 साल के रवींद्र जडेजा ने कहा, ‘मुझे हाल के दिनों में अपने को लेकर कई तरह की अफवाहें पढ़ने और सुनने को मिली. मैंने ऐसी रिपोर्ट भी पढ़ी, जिसमें यह कहा गया था कि आईपीएल 2022 में पसलियों में लगी चोट के कारण मैं टी20 विश्व कप से बाहर हो गया हूं. मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देता. मेरा अभी पूरा फोकस एशिया कप और टी20 विश्व कप में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर है.
मैंने तो अपने मरने तक की अफवाह सुनी : जडेजा
जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी 20 विश्व कप से बाहर होने से जुड़ी अफवाह पर कहा आपने तो बहुत छोटा सा उदाहरण दिया है कि मैं टी 20 विश्व कप के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा. इस दौरान तो मैंने अपने बारे में यह अफवाह सुनी कि मैं मर गया हूं. इससे बड़ा क्या हो सकता है. मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देता हूं. मैं अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जो कुछ भी जरूरी है, उसमें सुधार करना चाहता हूं. बस यही है. मैं दिन-रात गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग का अभ्यास करता हूं, ताकि अपने अंदर और सुधार ला सकूं.