खेल

वर्ल्ड कप से पहले भारत की मुश्किलें खत्म, हार्दिक ने पूरी की ऑलराउंडर की कमी, नंबर-4 पर सूर्या फिट

Pushplata
वर्ल्ड कप से पहले भारत की मुश्किलें खत्म, हार्दिक ने पूरी की ऑलराउंडर की कमी, नंबर-4 पर सूर्या फिट
वर्ल्ड कप से पहले भारत की मुश्किलें खत्म, हार्दिक ने पूरी की ऑलराउंडर की कमी, नंबर-4 पर सूर्या फिट

2011 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम कोई वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 वल्र्ड कप में भारत कमाल करेगा और 11 साल से आ रहे सूखे को खत्म करेगा। इसके लिए टीम मैनेजमेंट को भी बदल दिया गया है। रोहित शर्मा को कप्तानी और राहुल द्रविड़ को कोचिंग का जिम्मा सौंपा गया है। अभी हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर काफी लंबे समय से चली आ रही टीम इंडिया की 5 मुश्किलें भी लगभग खत्म होती नजर आईं।

भारत ने 2007 से अब तक दो वल्र्ड जीते हैं। एक वनडे और एक टी-20 वल्र्ड कप। दोनों में ही युवराज सिंह सबसे अहम खिलाड़ी साबित हुए थे। नंबर-4 पर विस्फोटक बल्लेबाजी युवी की खासियत थी। अगर टॉप आर्डर अच्छा परफॉर्म करता तो युवी नंबर-4 पर आकर टीम को और भी अधिक ऊंचाई पर ले जाते। अगर टॉप ऑर्डर फेल होता तो युवराज पारी संभालने का काम करते थे।

तब से अब तक भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में नंबर-4 पर युवराज का रिप्लेसमेंट खोज रही थी। इस दौरान नए-पुराने कुल 18 खिलाडिय़ों को इस नंबर पर आजमाया गया, लेकिन कोई भी खुद को युवराज का एक चौथाई भी साबित नहीं कर पाया। अब इंग्लैंड दौरे पर ये परेशानी खत्म हो गई है। सूर्यकुमार यादव के रूप में टीम को नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए एक तगड़ा खिलाड़ी मिला है। अंग्रेजों के खिलाफ टी-20 सीरीज में तीन मुकाबलों की तीन पारियों में सूर्या ने 171 रन बनाए। इसमें एक शानदार शतक भी मौजूद था। सूर्यकुमार पेस और स्पिन दोनों खेलने में एक समान महारत रखते हैं।

हार्दिक ने पूरी की ऑलराउंडर की कमी

हार्दिक की पीठ की चोट ठीक नहीं हो रही थी। वे गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। भारतीय टीम ने उन्हें टी-20 वल्र्ड कप तक मौका दिया फिर ड्रॉप कर दिया। जिस मुंबई इंडियंस को उन्होंने कई बार चैम्पियन बनाया उसने तो एक सीजन भी इंतजार नहीं किया। पंड्या को रिटेन नहीं किया गया। पंड्या इससे टूटे नहीं। कड़ी मेहनत की। फिटनेस को दुरूस्त किया और ग्राउंड पर वापसी कर ली।

पहले उन्होंने आईपीएल-2022 में बतौर कप्तान नई-नवेली टीम गुजरात टाइटंस को चैम्पियन बनाया और फिर उसके बाद इंग्लैंड दौरे पर क्या कमाल की वापसी की है। टी-20 सीरीज हो या वनडे सीरीज दोनों में हार्दिक ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया है। वनडे सीरीज में वो ऋषभ पंत के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। वहीं, 3 मुकाबले में इस खिलाड़ी ने 6 विकेट भी अपने नाम किए। अंग्रेजों के खिलाफ पहले टी-20 में उनका प्रदर्शन भला कौन भूल सकता है। बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक ने 33 गेंद में 51 रन जड़ दिए थे। वहीं, जब गेंदबाजी की बारी आई तो 4 विकेट भी झटके और टीम इंडिया को मैच में जीत दिलाई।

हार्दिक के टीम में वापसी से मिडिल ऑर्डर में मजबूती आ गई है। हार्दिक ने यह डिबेट भी समाप्त कर दिया है कि टी-20 वल्र्ड कप में भारत का ऑलराउंडर कौन होगा। अगर कोई खिलाड़ी एक ही मैच में फिफ्टी भी जमाए और चार विकेट भी ले तो उससे बेहतर दावेदार कौन हो सकता है।

कोहली के बैकअप हुड्डा

विराट कोहली आयरलैंड-इंग्लैंड दौरे के पहले तीन टी-20 मैचों में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह इन मुकाबलों में दीपक हुड्डा ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी की। दो बार वे नंबर-3 पर आए और एक बार ओपनिंग की। हुड्डा ने इन तीन मैचों में 92 की औसत और 179 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। हुड्डा की एक और खासियत यह है कि वे ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। यानी विराट अगर जल्द फॉर्म में नहीं लौटे और तेज बल्लेबाजी नहीं की तो नंबर-3 का स्पॉट बचाए रखना उनके लिए काफी मुश्किल हो सकता है।

रोहित की कप्तानी में जीत का सिलसिला जारी

पिछले साल टी-20 वल्र्ड कप के बाद रोहित शर्मा को टी-20 और वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया था। कुछ दिन बाद विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी थी। जिसके बाद ये भी जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दे दी गई। अब तक उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने सात सीरीज खेली हैं और वो सभी अपने नाम करने में कामयाब रही है। रोहित शर्मा इंडिया को चार टी-20, दो वनडे और एक टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं। रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी महीने खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। हालांकि, पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए उनकी टीम में वापसी होगी। ऐसे में ये साफ है कि रोहित का पूरा फोकस टी-20 वल्र्ड कप पर है।

पंत का पावर भी आएगा काम

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कमाल की फॉर्म दिखाई है। वह पिछले एक साल से तीनों फॉर्मेट को मिलाकर टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाज साबित हुए हैं। इंग्लैंड के इस दौरे की शुरूआत उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में शतक बनाकर की और समापन मैनचेस्टर वनडे में तूफानी शतकीय पारी खेल कर की। पंत ने 1 जुलाई 2021 से अब तक 36 इंटरनेशनल मैचों में 1,287 रन बनाए हैं। इनमें तीन शतक भी शामिल हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News