खेल

भारत का विश्व कप में जीत का छक्का : इंग्लैंड की टीम 129 रनों पर ढेर

Paliwalwani
भारत का विश्व कप में जीत का छक्का : इंग्लैंड की टीम 129 रनों पर ढेर
भारत का विश्व कप में जीत का छक्का : इंग्लैंड की टीम 129 रनों पर ढेर

लखनऊ : 

भारतीय टीम का विजय रथ विश्व कप में सरपट दौड़ रहा है। इंग्लैंड को हराते हुए रोहित सेना विश्व कप के सेमीफाइनल में एंट्री पाने के और भी करीब पहुंच गई है। भारत ने 229 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 129 रनों पर ढेर हो गई।

30 जुलाई, 2019 का दिन था। भारत और इंग्लैंड विश्व कप में आमने-सामने थे। भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़ा था, लेकिन इंग्लैंड 31 रनों से जीत गया था। वह मैच इंग्लैंड में हुआ था और अब जंग भारत में थी तो रोहित सेना ने कर दी चढ़ाई और 100 रनों से हराते हुए उस हार का सूद समेत बदला ले लिया। 

मैच में रोहित ने 87 रनों की पारी खेलकर भारत को 229 रनों तक पहुंचाया। इसके बाद मोहम्मद शमी (22/4), जसप्रीत बुमराह (32/3), कुलदीप यादव (24/2) और रविंद्र जडेजा (16/1) ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 129 रनों पर समेट दिया।

यह भारत की छठी जीत है। इसके साथ ही रोहित सेना पॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड की यह 6 मैचों में 5वीं हार है। इसके साथ ही वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग पूरी तरह बाहर हो गई है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड का कोई भी गेंदबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। अब इंग्लैंड अपने बाकी मैचों में जीत दर्ज करके सम्मानजनक विदाई चाहेगा।

भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में भी घातक गेंदबाजी की और चार विकेट अपने नाम किए। अनुभवी जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को दो और रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News