खेल
भारत ने बांग्लादेश को हराकर दर्ज की ऐतिहासक जीत : हार्दिक पांड्या ने नाबाद 50 रन बनाए
paliwalwaniटी 20 वर्ल्ड कप 2024 का 47वां मैच भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला गया। एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने एकतरफा अंदाज में 50 रनों से बाजी मारी। सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया की ये लगातार दूसरी जीत है।
इससे पहले भारत ने अफगानिस्तान को हराया था। बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत भारत के लिए काफी खास है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। हार्दिक पांड्या के तेजतर्रार अर्धशतक और उनकी अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 27 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 50 रन बनाए। विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 ने रन की पारी खेली। वहीं, बांग्लादेश की तरफ से तंजीम हसन साकिब ने 32 जबकि रिशाद हुसैन ने 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
197 रनों के टारगेट के जवाब में बांग्लादेश की टीम 146 रन ही बना सकी। इस दौरान नजमुल हुसैन शान्तो ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। वहीं, रिशाद होसैन ने 24 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप सिंह-जसप्रीत बुमराह भी 2-2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। हार्दिक पांड्या को भी एक सफलता मिली।
Image Source : GETTY