खेल
IND Vs ENG : टेस्ट जीतकर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास : इंडिया ने 112 साल बाद किया ये काम
paliwalwaniहैदराबाद :
धर्मशाला टेस्ट में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में कमाल का खेल दिखाया है. भारत ने न सिर्फ इस मैच को अपने नाम किया है, बल्कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बना दिए हैं. भारत ने इंग्लैंड को सीरीज के 5वें मुकाबले में धूल चटा दी है. भारत ने धर्मशाला टेस्ट को पारी और 64 रनों से अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है.
इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को हरा दिया था. तब लगा था कि इंग्लैंड की टीम भारत को परेशानी में डाल सकती है. दूसरे मैच में भी कुछ ऐसा ही लगा लेकिन भारत ने ये मैच जीता. इसके बाद इंग्लैंड की टीम भारत को उस तरह की टक्कर नहीं दे सकी जिसकी उम्मीद की जा रही थी.
भारत ने क्या बड़ा रिकॉर्ड बनाया
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत सबसे बड़ी जीतों में से एक है। इस मैच की पहली पारी में स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट झटके थे. अब मैच की दूसरी पारी में भी खिलाड़ी ने ऐतिहासिक स्पेल डाला. यह मैच अश्विन का 100 वां टेस्ट मैच है, जिसमें खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस जीत के साथ ही भारत ने अनोखा इतिहास अपने नाम कर लिया है. बता दें कि 112 साल बाद ऐसा हुआ, जब कोई टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हार गई हो, फिर लगातार 4 मुकाबले जीती हो. भारत ने ये इतिहास 112 साल बाद दोहरा दिया. यह अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले में हार मिली थी, इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और लगातार 4 मुकाबले जीत लिए हैं.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों के बाद रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को हरा दिया. भारत ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को ही इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हरा दिया. भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 195 रनों पर ढेर कर दिया. इसी के साथ भारत ने ये सीरीज 4-1 से अपने नाम की. धर्मशाला टेस्ट इस सीरीज का पहला मैच है जो तीन दिन में खत्म हुआ है. इससे पहले सभी चारों मैच चौथे दिन तक गए थे. टीम इंडिया की ये जीत काफी ऐतिहासिक है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में 112 साल बाद कोई टीम पहला टेस्ट मैच हारने के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 की स्कोरलाइन से जीती है.
मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपने कल के स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 473 रनों से पारी शुरू की. भारतीय टीम अपने खाते में चार रन ही जोड़ सकी और ऑल आउट हो गई. कुलदीप यादव को आउट कर जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में अपने 700 विकेट पूरे किए. इसके बाद शोएब बशीर ने जसप्रीत बुमराह को आउट कर भारतीय पारी का अंत कर दिया. भारत ने इंग्लैंड पर 259 रनों की बढ़त ले ली थी.
टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को दिया तोहफा
भारत ने इस जीत के बाद डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और अधिक मजबूत कर ली है. इससे भारत के करोड़ों फैंस खुशी से झूम उठे हैं. इसके अलावा टीम के कोच से लेकर बीसीसीआई तक सभी खुश हैं. भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई की ओर से जीत का तोहफा दिया गया है.
खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश
बता दें कि भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने जीत के बाद टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना की घोषणा कर दी है. उन्होंने इसका ऐलान करते हुए कहा कि मुझे खिलाड़ियों के लिए ‘टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना’ की शुरुआत की घोषणा करके काफी खुशी हो रही है.
इस योजना का उद्देश्य खिलाड़ियों को वित्तीय तौर पर मजबूत बनाने का है. बता दें कि इस नए स्कीम से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों को मैच फीस 15 लाख के अलावा भी रकम दी जाएगी. यह खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इससे टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों पर नोटों की बारिश होने वाली है.