खेल

IND vs ENG 1st T20 : पहले T 20 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया

Paliwalwani
IND vs ENG 1st T20 : पहले T 20 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया
IND vs ENG 1st T20 : पहले T 20 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया

साउथैम्पटन : टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. पहले हार्दिक ने 51 रनों की तूफानी पारी खेली और फिर चार विकेट चटकाए.

साउथैम्पटन के द रोज बॉल (The Rose Bowl Southampton) में खेले  गए पहले टी20 में भारत (India) ने इंग्लैंड (England) को 50 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. पहले हार्दिक ने सिर्फ 33 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली और फिर 33 रन देकर चार अहम विकेट चटकाए. गेंदबाजी में टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. हार्दिक के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला.

हार्दिक 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज (India vs England) का पहला मैच गुरुवार को खेला गया। बतौर कप्तान रोहित शर्मा और जोस बटलर आमने सामने थे। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा, जवाब में इंग्लैंड 148 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत ने मैच 50 रनों से अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। देखें मैच में क्या कुछ हुआ। हार्दिक के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला.

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत कप्तान जोस बटलर और जेसन रॉय ने की. भारत के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला, और पहले ही वॉर में उन्होंने बड़ा विकेट हासिल किया. पहले ओवर की पांचवी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने जोस बटलर को बोल्ड कर पवेलियन भेजा. बटलर गोल्डन डक हुए, वह पहली गेंद पर ही चलते बने.

तीसरे नंबर पर आए डेविड मलान ने तेज अंदाज में पारी की शुरुआत की, लेकिन वह इस पारी को ज्यादा बड़ा नहीं कर पाए. 14 गेंदों में 21 रन बनाकर डेविड मलान के रूप में इंग्लैंड को दूसरा झटका लगा. मलान का विकेट पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने लिया. इसी ओवर में हार्दिक ने खतरनाक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को भी आउट किया. लियाम तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News