दिल्ली :
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है। आझ मैच का तीसरा दिन है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे। इसके जवाब ने भारत ने 262 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 113 रन पर सिमट गई और अब भारत के सामने मैच जीतने के लिए 115 रन का लक्ष्य है। लंच तक भारत का स्कोर 14/1 है और भारत लक्ष्य से 101 रन दूर है।
तीसरे दिन लंच तक भारत का स्कोर एक विकेट पर 14 रन है। कप्तान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं। भारत को जीत के लिए 101 रन की जरूरत है। 115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है। लोकेश राहुल सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो चुके हैं। नाथन लियोन ने उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। अब कप्तान रोहित के साथ पुजारा क्रीज पर हैं। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर छह रन है।
रवींद्र जडेजा ने कुह्नमैन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रन पर खत्म कर दी है। कुह्नमैन ने दो गेंद का सामना किया और अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वह क्लीन बोल्ड हुए। जडेजा ने इस पारी में सात और अश्विन ने तीन विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में एक रन की बढ़त मिली थी। इस वजह से भारत के सामने 115 रन का लक्ष्य है। मैच का नतीजा आज आना तय है। अब टीम इंडिया मुश्किल पिच पर संभलकर बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य हासिल करने की कोशिश करेगी। हालांकि, इस पिच पर ज्यादा रक्षात्मक शैली उपयोगी नहीं होगी। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने का मौका भी नहीं छोड़ेंगे।