खेल

इंग्लैंड को सातवें टी20 में 67 रनों से मिली जीत : पाकिस्तान से सीरीज जीती

Paliwalwani
इंग्लैंड को सातवें टी20 में 67 रनों से मिली जीत : पाकिस्तान से सीरीज जीती
इंग्लैंड को सातवें टी20 में 67 रनों से मिली जीत : पाकिस्तान से सीरीज जीती

पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) क्रिकेट टीम के बीच जारी सात मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज समाप्त हो चुकी है. प्रतिष्ठित सीरीज का आखिरी मुकाबला आज लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला. इस मुकाबले में इंग्लिश टीम को 67 रनों से बड़ी जीत मिली. इसके साथ ही मेहमान टीम ने 4-3 से सीरीज भी अपने नाम कर लिया. बात करें सातवें टी20 मुकाबले के बारे में तो इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था.

17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही इंग्लिश टीम ने सात मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. 3-3 से बराबर चल रही सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड (England) ने पाक टीम को 67 रन से करारी शिकस्त दी. अंतिम मुकाबले में डेविड मलान (Dawid Malan) 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे. वहीं, हैरी ब्रुक (Harry Brook) को 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' चुना गया. ब्रुक ने पूरी सीरीज में एक के बाद एक धुआंधार पारियां खेलीं. उन्होंने कुल 238 रन बनाए.

इंग्लिश टॉप और मिडिल ऑर्डर का दमदार प्रदर्शन

सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाक कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (20) और एलेक्स हेल्स (18) ने तेजतर्रार शुरुआत दी. हालांकि दोनों खिलाड़ी जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद डेविड मलान ने एक छोर संभाला और 47 गेंद पर 78 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. बेन डुकैत (30) और हैरी ब्रुक (46) ने उनका अच्छा साथ दिया. निर्धारित 20 ओवर में इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 209 रन बनाए. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News