खेल
पति को छोड़ खिलाड़ी संग नाच रही धनश्री वर्मा देसी डांस
Paliwalwaniएक तरफ इंडियन प्रीमियर (indian premier league) लीग के 15वें सीजन का धमाकेदार आयोजन किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों को एक-दूसरे को जानने पहचानने और उनके साथ टाइम स्पेंड करने का मौका भी मिल रहा है। खिलाड़ी ही नहीं बल्कि उनके परिवार वाले भी एक-दूसरे से मिलते जुलते हैं और इस दौरान कई लोगों की गहरी दोस्ती भी हो जाती है। कुछ इसी तरह से राजस्थान रॉयल्स (rajasthan royals) के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan parag) युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) के साथ बॉन्डिंग बनाते नजर आ रहे हैं और दोनों बिहू गाने पर डांस कर रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते धनश्री और पराग का यह शानदार वीडियो...
राजस्थान रॉयल्स के इंस्टाग्राम पेज पर गुरुवार को शेयर किए गए इस वीडियो में रियान पराग और धनश्री वर्मा नजर आ रही है। इस वीडियो में रियान सिर पर गमछा पहने राजस्थान के कैंप में धनश्री का स्वागत एक असमी गमछा देकर करते हैं। इसके बाद दोनों असम का लोक नृत्य बिहू पर डांस करते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा और अब तक 66.8K यूजर्स से लाइक कर चुके हैं। दरअसल, यह वीडियो बोहाग बिहू के मौके पर शेयर किया गया, जो असम का खास त्योहार है और इसबार 14 से 16 अप्रैल तक मनाया जा रहा है।
रियान पराग बिहू डांस के लिए अपने पहले सीजन में भी काफी चर्चा में रहे थे। जब उन्होंने बल्ले से शानदार पारी खेलने के बाद मैदान पर ही बिहू डांस का स्टेप किया था। तो वहीं, धनश्री वर्मा की बात की जाए तो वह प्रोफेशनल डांसर है और हिपहॉप, सालसा, इंडियन और कई तरह की डांस फॉर्म्स करती है। लेकिन पहली बार उन्हें बिहू करते देखा गया और फैंस को भी उनका यह डांस स्टाइल काफी पसंद आया।
राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, 'बीहू की तरंगे एक बेहद खास मेल के साथ।' इस पोस्ट पर धनश्री वर्मा ने लिखा, 'बहुत प्यारा और मजेदार।' ऐसा लगता है कि धनश्री ने भी इस डांस का पूरा लुत्फ उठाया।