खेल

CWG 2022 : ट्रिपल जंप में भारत ने रचा इतिहास : एल्डोस पॉल और अब्दुल्ला अबूबकर को सोना-चांदी

Paliwalwani
CWG 2022 : ट्रिपल जंप में भारत ने रचा इतिहास : एल्डोस पॉल और अब्दुल्ला अबूबकर को सोना-चांदी
CWG 2022 : ट्रिपल जंप में भारत ने रचा इतिहास : एल्डोस पॉल और अब्दुल्ला अबूबकर को सोना-चांदी

बर्मिंघम : भारतीय एथलीटों ने कॉमनवेल्थ गेम्स की ट्रिपल जंप स्पर्धा में रविवार को कमाल दिखाते हुए 2 पदक जीत लिए. ऐसा इन खेलों के इतिहास में पहली बार हुआ कि भारत ने तिहरी कूद में टॉप-2 मेडल अपने नाम किए. 

बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन में भारत के एल्डोस पॉल  और अब्दुल्ला अबूबकर  ने देश को क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक दिलाए. इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज भी भारत के नाम आ सकता था लेकिन प्रवीण चित्रावेल मामूली अंतर से बरमुडा के पेरिनचेफ से पीछे रह गए.

एल्डोस पॉल ने 17.03 मीटर की दूरी तय करते हुए सोने का तमगा अपने नाम किया. वहीं, दूसरे नंबर पर अब्दुल्ला रहे जिन्होंने 17.02 मीटर की कूद लगाई. पेरिनचेफ ने 16.92 मीटर जबकि चौथे नंबर पर रहे प्रवीण ने 16.89 मीटर की दूरी तय कर दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News