खेल

IPL 2024 के फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर ख़िताब पर किया कब्जा : 10 साल बाद कोलकाता ने रचा इतिहास

paliwalwani
IPL 2024 के फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर ख़िताब पर किया कब्जा : 10 साल बाद कोलकाता ने रचा इतिहास
IPL 2024 के फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर ख़िताब पर किया कब्जा : 10 साल बाद कोलकाता ने रचा इतिहास

चेन्नई.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीत लिया. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने फाइनल में हैदराबाद को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 113 रनों पर ढेर हो गई. कोलकाता ने खिताबी मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. कोलकाता के लिए मैच में रसेल ने 3 विकेट झटके जबकि मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा को दो-दो सफलता मिली. वहीं वैभव, नरेन और वरुण 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.

हैदराबाद को फाइनल में अच्छी शुरुआत नहीं मिली और टीम ने शुरूआती दो ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया. हैदराबाद इन झटकों से उबर नहीं पाई और लगातरा अंतराल पर विकेट गंवाती रही. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस 24 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उनके अलावा एडन मार्करम ने 20 रनों का पारी खेली.

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने लीग में शानदार प्रदर्शन किया था और टीम से खिताबी मैच में भी ऐसी उम्मीद थी, लेकिन टीम की बल्लेबाजी आज लड़खड़ा गई.

आईपीएल सीजन 17 का ख़िताब कोलकता नाइट राइडर्स ने अपने नाम कर लिया है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए सीजन के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर 18.3 ओवर में सिर्फ 113 रन बनाए थे.

इसके बाद 114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बन गई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News