खेल

भारत ने हासिल की बड़ी जीत : 81 गेंद रहते 8 विकेट से जीता

Paliwalwani
भारत ने हासिल की बड़ी जीत :  81 गेंद रहते 8 विकेट से जीता
भारत ने हासिल की बड़ी जीत : 81 गेंद रहते 8 विकेट से जीता

भारत ने सुपर-12 के अपने चौथे मैच में स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा कर सेमीफायनल में जाने की उम्मीदें जिंदा रखी. इस जीत के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. अब सभी भारतीय फैंस की नजरें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 7 नवंबर 2021 को होने वाले मैच पर टिकी होंगी. टीम इंडिया के कप्तान को बर्थडे के दिन जीत का तोहफा मिला है. उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजी शानदार रही. रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर स्कॉटलैंड को 85 रन पर समेट दिया. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए. वहीं, जसप्रीत बुमराह को दो और रविचंद्रन अश्विन को 1 विकेट मिला.

भारत को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के नेट रन रेट से ऊपर जाने के लिए 43 गेंदों पर मैच जीतने की जरूरत थी, लेकिन रोहित और राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले 4.6 ओवर में 70 रन जोड़े. इसके बाद विराट सूर्यकुमार ने सिर्फ 6.3 ओवर (39 गेंद) में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. यानी भारत ने 81 गेंद रहते मुकाबला जीता. इस जीत के साथ टीम इंडिया का रन रेट $1.619 हो गया है. लगातार दो जीत के साथ टीम इंडिया के चार मैचों के बाद चार अंक हो गए हैं और अंक तालिका में टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, पाकिस्तान चार मैचों में आठ अंक और $1.065 नेट रन रेट के साथ टॉप पर है. न्यूजीलैंड रन रेट के मामले में पीछे है, लेकिन अंक के मामले में भारत से आगे है. कीवी टीम के चार मैचों के बाद छह अंक हैं. उसका नेट रन रेट $1.277 है. वहीं, भारत तीसरे स्थान पर है. अफगानिस्तान $1.481 के नेट रन रेट और चार अंक के साथ चौथे स्थान पर है. अफगानिस्तान को सात नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है. अगर अफगानिस्तान की टीम यह मैच जीतती है तो भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस बढ़ जाएंगे. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News