खेल

Asia Cup 2022 : भारत ने पाकिस्तान को हराया, हार्दिक बने हीरो

Paliwalwani
Asia Cup 2022 : भारत ने पाकिस्तान को हराया, हार्दिक बने हीरो
Asia Cup 2022 : भारत ने पाकिस्तान को हराया, हार्दिक बने हीरो

एशिया कप 2022 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 की हार का बदला पूरा किया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान की टीम 147 पर ऑलआउट हो गई जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में यह 15वीं भिड़ंत थी। भारतीय टीम अभी तक 9 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा है।

पीएम मोदी ने भारत को जीत की बधाई दी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा भारतीय टीम ने आज एशिया कप के मैच में बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया। टीम ने शानदार क्षमता और जुझारुपन दिखाया। जीत पर उन्हें बधाई।

भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया

भारत ने एशिया कप 2022 की शुरुआत जीत के साथ की है। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में 147 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 43 रन की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार ने चार और हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए। जवाब में भारत ने कड़े मुकाबले को 19.4 ओवर में पांच विकेट से जीत लिया। हार्दिक ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया। भारत की ओर से विराट कोहली ने 35 रन, रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रन और हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने तीन और नसीम शाह ने दो विकेट लिए।

फोटो : सोशल मीडिया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News