खेल

America vs Pakistan T20 World Cup : अमेरिका ने सुपर ओवर में मैच जीतकर रचा इतिहास

paliwalwani
America vs Pakistan T20 World Cup : अमेरिका ने सुपर ओवर में मैच जीतकर रचा इतिहास
America vs Pakistan T20 World Cup : अमेरिका ने सुपर ओवर में मैच जीतकर रचा इतिहास

नई दिल्ली.(स्पोर्ट्स डेस्क)

America vs Pakistan T20 World Cup : टी 20 विश्व कप के 11वें मैच में पाकिस्तान का सामना मेजबान अमेरिका से था। ग्रुप-ए का यह मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया। अमेरिका की टीम ने लगातार दूसरा मैच जीता। उन्होंने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया।

सुपर ओवर में पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद और फखर जमान बल्लेबाजी करने आए। ओवर की तीसरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद कैच आउट हुए। ऐसे में शादाब खान बल्लेबाजी करने आए। अमेरिका की ओर से सुपर ओवर सौरभ नेत्रावलकर ने किया। उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को 19 रन नहीं बनाने दिए और टीम 13 रन ही बना सकी।

सुपर ओवर में अमेरिका ने बनाए 18 रन

सुपर ओवर में अमेरिका की ओर से आरोन जोन्स और हरमीत सिंह बल्लेबाजी करने आए। दोनों ने ही मिलकर 6 गेंदों में 18 रन बनाए। इस दौरान 8 रन एक्ट्रा से मिले।

अमेरिका ने टी20 विश्व कप 2024 का पहला बड़ा उलटफेर कर दिया है। उन्होंने ग्रुप-ए के मैच में 2009 के चैंपियन पाकिस्तान को सुपरओवर में हरा दिया है। यह मुकाबला टेक्सास के डलास के ग्रैंड प्रियरी स्टेडियम में खेला गया। दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। जवाब में अमेरिका की टीम भी 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 159 रन बना सकी। इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा।

USA vs PAK Live Score : पाकिस्तान सुपरओवर में 13 रन बना सका

  • सुपरओवर में पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद और फखर जमां बल्लेबाजी के लिए आए। वहीं, अमेरिका की ओर से गेंदबाजी करने सौरभ नेत्रवालकर आए।
  • पहली गेंद पर गेंद ने बल्लेबाज इफ्तिखार को बीट किया। कोई रन नहीं बना।
  • दूसरी गेंद पर इफ्तिखार ने चौका लगाया। अब तक कुल चार रन बना चुके हैं। चार गेंद में 15 रन की जरूरत है।
  • तीसरी गेंद पर सौरभ ने इफ्तिखार को मिलिंद कुमार के हाथों कैच कराया। इस गेंद पर कोई रन नहीं बना। अब तक कुल चार रन बने। अब पाकिस्तान को तीन गेंद में 14 रन चाहिए।
  • अब शादाब खान बल्लेबाजी के लिए आए हैं। पाकिस्तान को तीन गेंद में 14 रन चाहिए। स्ट्राइक पर शादाब ही हैं।
  • चौथी गेंद पर गेंद पैर से लगकर चौके के लिए चली गई। अब तक पाकिस्तान ने 10 रन बना लिए हैं। अब पाकिस्तान को दो गेंद में नौ रन चाहिए।
  • पांचवीं गेंद पर दो रन बने। अब पाकिस्तान ने 12 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान को एक गेंद में सात रन चाहिए। छक्का लगा तो एक और सुपरओवर होगा।
  • आखिरी गेंद पर शादाब सिर्फ एक रन बना सके। पाकिस्तान सुपर ओवर में अमेरिका के 18 रन के जवाब में 13 रन ही बना सका। 

अमेरिका ने सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम छह गेंद पर 13 रन ही बना सकी। पाकिस्तान का यह टी20 विश्व कप 2024 में पहला मैच था और उसी में उन्हें अपने से कहीं कमजोर अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ अमेरिका की टीम ग्रुप-ए में दो जीत और चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, भारत एक मैच के बाद दो अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान का अगला मैच नौ जून को भारत से है। वहीं, अमेरिका की टीम अब 12 जून को भारत से भिड़ेगी।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

अमेरिका : स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज़ गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान।

पाकिस्‍तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News