खेल

अक्षत बावनिया ने राष्ट्रीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम बार में ही किया क्वालीफाई

Paliwalwani
अक्षत बावनिया ने राष्ट्रीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम बार में ही किया क्वालीफाई
अक्षत बावनिया ने राष्ट्रीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम बार में ही किया क्वालीफाई

धार : धार के सेंट टेरेसा कैंपस में स्थित धार जिला राइफल एसोसिएशन में प्रशिक्षण लेकर राइफल शूटर अक्षत बावनिया ने कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से पहली बार में ही राष्टीय स्तर कि प्रतियोगिता, 64 जी नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप भोपाल में 10 मीटर रायफल में क्वालीफाई कर मध्य प्रदेश व धार जिले का नाम रोशन किया. आगे इंडियन टीम के लिए प्रयास करेगा, इस अवसर पर प्रशिक्षक शाहिद खान ने कहा कि कठोर परिश्रम और पक्के इरादे से बहुत ही कम समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना और देश का नाम रोशन कर सकते है. जिसके लिए हमारी संस्था हमेशा खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए तत्पर रहती है. इस उपलब्धि पर परिजनों और धार जिले के सभी खेल प्रेमियों ने अक्षत बावनिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उक्त जानकारी श्री शैलेन्द्र जोशी ने पालीवाल वाणी को उपलब्ध कराई.

अक्षत बावनिया ने राष्ट्रीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम बार में ही किया क्वालीफाई

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News