खेल

जीत के बाद विराट कोहली ने छुए मोहम्मद शमी की मां के पैर, वायरल VIDEO ने जीता फैंस का दिल

PALIWALWANI
जीत के बाद विराट कोहली ने छुए मोहम्मद शमी की मां के पैर, वायरल VIDEO ने जीता फैंस का दिल
जीत के बाद विराट कोहली ने छुए मोहम्मद शमी की मां के पैर, वायरल VIDEO ने जीता फैंस का दिल

Champions Trophy: भारतीय टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद लंबे समय तक मैदान पर जश्न मनाया गया। इस जश्न के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इस बीच कोहली का एक बेहद ही प्यारा वीडियो वायरल हुआ जो दिखाता है कि टीम के खिलाड़ियों में एक-दूसरे के लिए ही नहीं एक-दूसरे के परिवार के लिए बहुत इज्जत है।

विराट कोहली ने छुए शमी की मां के पैर

जीत के बाद खिलाड़ियों को स्टेज पर बुलाकर कोट और मेडल दिए। इसके बाद कोहली और शमी मैदान पर एक साथ थे। इसी दौरान शमी की मां कोहली के सामने आई। कोहली ने उनके पैर छुए। शमी की मां ने उनकी पीठ पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। मुस्लमानों में पैर छुने की परंपरा नहीं है लेकिन शमी की मां के लिए कोहली के भाव अहम थे।

सोशल मीडिया हुआ मुरीद

सोशल मीडिया पर भी फैंस का यही कहना था कि मां तो मां होती है। एक यूजर ने लिखा, ‘कोहली ने तस्वीर खिंचवाने से पहले शमी की मां के पैर छुए। जिस खिलाड़ी को उनके एटीट्यूड के कारण जज किया जाता है उस खिलाड़ी के अंदर बहुत संस्कार हैं।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कितना प्यारा जेस्चर था।नेकी मां के पैर छुए।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘विराट कोहली ने शमी की मां के पैर छुए। कितना प्यारा और सच्चा इंसान है। एक महान स्पोर्ट्सपर्सन भी है।’

विराट कोहली ने जीत को बताया अद्भुत

कोहली फाइनल में एक ही रन बना सके लेकिनके खिलाफ उनका विजयी शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्धशतक अहम था ।कोहली ने प्रसारक ‘जियो हॉटस्टार’ से कहा ,‘‘ यह अद्भुत है । हम आस्ट्रेलिया के कठिन दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे और बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते थे । चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत अद्भुत है ।’’

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News