खेल
भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का कमाल : तिलक वर्मा और संजू सैमसन के शतक : कई रिकार्ड बने
paliwalwaniसूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी20 मैच जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. भारत के लिए इस मैच में संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बाद तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने प्रभावित किया.
एक पारी में दो शतक. 23 छक्के. 135 रन से जीत. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार देर रात वांडरर्स में ऐसी तबाही मचाई, जिसे क्रिकेटफैंस जल्दी नहीं भूलने वाले हैं. यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा और निर्णायक मैच था. संजू सैमसन और तिलक वर्मा की शानदार पारियों के बाद अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चौथे टी20 मुकाबले में 135 रनों से हराया. भारत ने इस तरह चार मैचों की यह सीरीज 3-1 से अपने नाम की. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट पर 283 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए अर्शदीप ने तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले. हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.
भारतीय गेंदबाजी कितनी धारदार थी इस बात का अंदाज़ा इसी से लगा सकते हैं कि 4 मैचों की सीरीज़ में दक्षिण अफ़्रीका दो मैचों में पूरे ओवर का कोटा नहीं खेल पाई. डरबन में मेज़बान टीम 17.5 ओवर और जोहानसबर्ग में टीम 18.2 ओवर बल्लेबाज़ी कर पाई. पूरी सीरीज़ में अफ़्रीकी बल्लेबाज़ कुल 451 गेंद खेल पाए और इस दौरान 34 विकेट गँवाए . वहीं भारतीय टीम ने हर मैच में पूरे ओवर यानि सीरीज़ में 480 गेंद खेली और विकेट गँवाए कुल 21.
हर मैदान पर भारतीय टीम के लिए अलग मैच विनर था हर पिच और परिस्थिति के लिए भारतीय गेंदबाजों के पास अलग पहेली थी जिसकी कोई तोड़ गेंदबाजों के पास नहीं था . पहले मैच में वरुण और रवि बिशनोई ने 3-3 विकेट लिए वहीं दूसरे टी 20 में हार के बावजूद वरुण के पांच विकेट की चर्चा ज़्यादा रही .. तीसरे और चौथे मैच में अर्शदीप सिंह ने दिखाया कि टी-20 की पहले 6 ओवर और बाद के 4 ओवर कैसे गेंदबाजी करनी चाहिए . चार मैचों की सीरीज में इसीलिए सबसे ज़्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह के नाम रहे . वरुण ने 12 और अर्शदीप ने 8 विकेट लिए . टी 20 वैसे तो बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता है पर वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप , अक्षर पटेल और रवि बिशनोई के साथ हार्दिक ने भी इस सीरीज़ में ये बताया कि विकेट लेकर ही मैच जीता जा सकता है फार्मेट चाहे कोई भी हो.