सवाई माधोपुर

गंगापुर सिटी में सभापति चुनाव के लिए भाजपा से शिवरतन अग्रवाल एवं कांग्रेस से रुखसाना बानो ने भरा नामांकन

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
गंगापुर सिटी में सभापति चुनाव के लिए भाजपा से शिवरतन अग्रवाल एवं कांग्रेस से रुखसाना बानो ने भरा नामांकन
गंगापुर सिटी में सभापति चुनाव के लिए भाजपा से शिवरतन अग्रवाल एवं कांग्रेस से रुखसाना बानो ने भरा नामांकन

गंगापुर सिटी । (सीताराम  गर्ग-मदन मोहन गर्ग...) नगर परिषद के 20 दिसंबर को होने वाले सभापति चुनाव के लिए भाजपा से वार्ड नंबर 16 से चुनाव जीते शिवरतन अग्रवाल ने एवं कांग्रेस से वार्ड नंबर60 से विजय हुई रुखसाना बानो ने आज नगर परिषद कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी उप जिला कलेक्टर अनिल चौधरी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी तहसीलदार ज्ञानचंद उपस्थित थे उल्लेखनीय है कि नगर परिषद चुनावों में परिणाम के बाद भाजपा ने 27 कांग्रेस ने 11 एवं 21 सीटों पर निर्दलीय एवं बसपा ने एक सीट पर जीत हासिल की थी चुनाव परिणाम के बाद भाजपा की ओर से गीता देवी नरूका एवं शिवरतन अग्रवाल का नाम सभापति के लिए चर्चा में था लेकिन भाजपा की ओर से गीता देवी नरूका को प्रत्याशी नहीं बनाकर शिवरतन अग्रवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है कांग्रेस की ओर से चुनाव से पहले हनुमान लोहे वाले एवं कृष्ण कुमार गोयल एवं हरगोविंद कटारिया को सभापति का दावेदार माना जा रहा था परिणाम आने के बाद कृष्ण कुमार गोयल  कुंवर मेडिकल वाले के नामांकन  भरने की चर्चा थी  लेकिन  कांग्रेस की ओर से  आज  सभापति पद के लिए रुखसार बानो ने नामांकन पत्र दाखिल किया है भाजपा के शिवरतन अग्रवाल ने दोपहर 1 बजे करीब नामांकन दाखिल  किया एवं कांग्रेस कि रुखसार बानो द्वारा 2ः40 पर अपना नामांकन दाखिल किया भाजपा के शिवरतन के साथ नामांकन दाखिल करते समय भाजपा नेता नवीन शर्मा एडवोकेट कौशल पूर्व उपसभापति  दीपक सिंघल  जमुना लाल वैष्णव पार्षद कमलेश महावर विजय शंकर उपाध्याय शिवरतन अग्रवाल की बहन सरिता बंसल उनकी पत्नी एवं परिजन आदि उपस्थित थे कांग्रेस की रुखसार बानो के साथ कांग्रेस के देहात ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश शर्मा वार्ड पार्षद एवं यूथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मदन पचौरी सतीश दमानिया अब्दुल वहाब एवं उनके परिजन साथ थे  आज   दाखिल किए गए सभापति के नामांकन  पत्रों की बुधवार को जांच होगी दोपहर 3ः00 बजे तक नामांकन वापसी का समय होगा नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया जाएगा इसके बाद 20 दिसंबर को प्रातः 10ः00 बजे से लेकर दोपहर 2ः00 बजे तक नगर परिषद कार्यालय में मतदान होगा मतदान समाप्ति के बाद   मतगणना कर इसी दिन शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा निर्वाचन अधिकारी उप जिला कलेक्टर अनिल चौधरी ने बताया कि उपसभापति के लिए 21 दिसंबर को प्रातः 10ः00 नगर परिषद कार्यालय में पहले बैठक का आयोजन होगा इसके बाद 11ः00 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे 11ः00 बजे से  नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी इसी दिन दोपहर 2ः00 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और यदि सर्वसम्मति से उप सभापति का चयन नहीं हुआ तो दोपहर 2ः30 बजे से 5ः00 बजे तक मतदान कराया जाएगा और मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना कर शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा कोई चमत्कार नहीं हुआ तो भाजपा की सीट पक्की मानी जा रही है। 

 गंगापुर सिटी में सभापति चुनाव के लिए भाजपा से शिवरतन अग्रवाल एवं कांग्रेस से रुखसाना बानो ने भरा नामांकन

 गंगापुर सिटी में सभापति चुनाव के लिए भाजपा से शिवरतन अग्रवाल एवं कांग्रेस से रुखसाना बानो ने भरा नामांकन

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News