सवाई माधोपुर
गंगापुर शहर में 27 पार्षदों को भारी मतों से निर्वाचित कराकर भाजपा में जताया विश्वास : सभापति संगीता बोरा
M. Ajnabee-Kishan Paliwalगंगापुर सिटी । (सीताराम गर्ग-मदन मोहन गर्ग) भाजपा बोर्ड के द्वारा 10 साल में कार्यकाल में कराए गए विकास कार्य एवं स्वच्छ प्रशासन देने की उपलक्ष में गंगापुर शहर की आम जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास व्यक्त करते हुए 27 पार्षदों को भारी मतों से निर्वाचित कराया। यह सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की और आमजन की जीत है, जिसके फलस्वरूप गंगापुर सिटी में तीसरी बार भी भाजपा का बोर्ड बनने जा रहा है यह बात निवर्तमान सभापति संगीता बोरा ने कहीं। उन्होंने कहा कि मैं भगवान से कामना करती हूं कि आने वाला सभापति भी गंगापुर के विकास में चार चांद लगाएं और भारतीय जनता पार्टी की प्रतिष्ठा को बनाए रखें मेरे द्वारा भी काफी विकास कार्य करवाए गए शहर की सभी समस्याओं को मैंने पूरी तरह गंभीरता से लेकर उनका समाधान किया समय-समय पर आम जनता द्वारा की गई शिकायतों का भी समय-समय पर निस्तारण किया पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर आम जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताकर कांग्रेस को नकारा है इससे साफ जाहिर है की शहर की आम जनता कांग्रेस के शासन से परेशान है उन्होंने कहा कि मैं आम जनता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा का यह तीसरा बोर्ड नगर सभापति शिवरतन अग्रवाल के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406