सवाई माधोपुर

विश्व इलेक्ट्रोपैथी पर कोरोना वारियर्स का किया सम्मान : राजस्थान में चलेगा लेटर फॉर इलेक्ट्रोपैथी अभियान 100000 पत्रों का रखा लक्ष्य

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
विश्व इलेक्ट्रोपैथी पर कोरोना वारियर्स का किया सम्मान : राजस्थान में चलेगा लेटर फॉर इलेक्ट्रोपैथी अभियान 100000 पत्रों का रखा लक्ष्य
विश्व इलेक्ट्रोपैथी पर कोरोना वारियर्स का किया सम्मान : राजस्थान में चलेगा लेटर फॉर इलेक्ट्रोपैथी अभियान 100000 पत्रों का रखा लक्ष्य

बांझपन में भी इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा के बेहतर परिणाम : डॉ. हेमंत सेठिया जयपुर 

गंगापुर सिटी ।  (सीताराम गर्ग-मदन मोहन गर्ग...) इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद के तत्वावधान में आस्था भवन सभागार, अंबाबाड़ी, जयपुर में विश्व इलेक्ट्रोपैथी दिवस एवं काउंट मेटी के 212 वे जन्मदिन मेटी जयंती उत्सव मनाया । इस अवसर पर पूरे राजस्थान में चलने वाला अभियान ‘‘लेटर फॉर इलेक्ट्रोपैथी’’ का भी शुभारंभ किया जिसमें एक लाख पत्रों का लक्ष्य रखा गया। इस कार्यक्रम में जयपुर संभाग के सभी इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक एवं राज्य के सभी जिलों से जिला सचिव एवं सह जिला सचिव ने भाग लिया। कार्यक्रम में पोस्ट कोविड ईफेक्ट पर व्यापक मंथन और चर्चा  तथा कोरोना वारियर्स के रूप में कोरोना काल में इलेक्ट्रोपैथी इम्यूनिटी बूस्टर कार्यक्रम करने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया । जिनमें गंगापुर सिटी से डॉक्टर सीताराम गर्ग, डॉ. बीएन गुप्ता, डॉक्टर के के वैष्णव, डॉक्टर समीर विश्वास, डॉ. महेश वर्मा जयपुर के डॉक्टर रमेश सैनी, डॉ. नगेंद्र, डॉक्टर गोविंद लाल सैनी, डॉ. लूनेश मालवीय, डॉ. राजेंद्र कुमावत डॉ. रूप किशोर सैनी, डॉक्टर कमलेश कश्यप, डॉक्टर हनुमान पुरी, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. महेंद्र चौधरी, डॉक्टर संजय शर्मा किशनगढ़ से डॉक्टर देव राजपुरोहित, डॉ. प्रवीण गुप्ता, डॉक्टर इस्लामुद्दीन, डॉक्टर विनय सिंह, चौहान शामिल है। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष एवं प्रख्यात इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक हेमंत जी सेठिया ने अपने उद्बोधन में इनफर्टिलिटी (बांझपन) पर चर्चा की  तथा सभी द्वारा इलेक्ट्रोपैथी पर संकल्प दिलाया। सेठिया ने कहा कि बांझपन में भी इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति के बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं उन्होंने कहा कि पूरे देश में सर्वे करने पर पता चला है कि हजारों की संख्या में जिन लोगों के कई सालों तक बच्चे नहीं हुए और निराश होकर अपने घर पर बैठ गए ऐसे मरीजों के घर में इलेक्ट्रोपैथी मेडिसन ने घर में बच्चे की खुशी देकर जाने कितने मायूस मरीजों को एक नई रोशनी प्रदान की है उन्होंने राजस्थान के इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों से भी अपने-अपने क्षेत्रों में बांझपन के मरीजों पर अधिक ध्यान देकर पुण्य कमाने की अपील की कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनगढ़ के प्रसिद्ध चिकित्सक देवराज पुरोहित ने की । इनफर्टिलिटी पर एक विशेषांक का भी विमोचन किया गया। यह जानकारी राजस्थान इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद के मीडिया संयोजक डॉक्टर जितेन्द्र कुमार खण्डेलवाल एवं डॉक्टर सीताराम गर्ग ने पालीवाल वाणी को दी।

बांझपन में भी इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा के बेहतर परिणाम : डॉ. हेमंत सेठिया जयपुर

बांझपन में भी इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा के बेहतर परिणाम : डॉ. हेमंत सेठिया जयपुर

 (सीताराम गर्ग-मदन मोहन गर्ग...) बांझपन में भी इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा के बेहतर परिणाम : डॉ. हेमंत सेठिया जयपुर

बांझपन में भी इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा के बेहतर परिणाम : डॉ. हेमंत सेठिया जयपुर

बांझपन में भी इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा के बेहतर परिणाम : डॉ. हेमंत सेठिया जयपुर

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News