सवाई माधोपुर
गंगापुर अपडेट : वैक्सीन लगाने के लिए 26 बसों पर जागरूकता का संदेश वाले पोस्टर चिपकाए
paliwalwani.comगंगापुर सिटी. स्काउट्स ने वैक्सीन और मास्क लगाने साथ ही 26 बसो मैं पम्पलेट चिस्पाकर जनता को जागरूकता का दिया संदेश. अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली गंगापुर सिटी ने मीटिंग में हुई वार्ता के निर्देशानुसार स्थानीय संघ सचिव भगवान सिंह भंडारी के निर्देशानुसार रोवर लीडर सुरेश चंद शर्मा व उमाशंकर शर्मा के नेतृत्व में हमने वैक्सीनेशन लगवाने हेतू जागरुकता को लेकर प्रत्येक बसो में, सडको पर, आस-पास व मास्क लगाने साथ ही 26 बसे स्टैंड पर खडी हुई साथ ही आती-जाती रोडवेज व प्राइवेट बसों के अंदर और बाहर बस स्टेन्ड पर, दुकानो, दिवारो, ऑटो, बस स्टेन्ड प्रतीक्षालय ,कचहरी रोड, फव्वारा चौक एटीएम पर आदि जगहो पर कोरोना जागरुकता लगभग 120 पम्पलेट चिस्पा कर लोगो को जागरुक किया. इसमे रोडवेज बस स्टैंड का नेतृत्व स्काउट मास्टर संजय सिंह भोज ने किया. जिसमें अमन सिंह राजावत, बलवेन्द्र सिंह जादौन साथ रहे वही साथ ही प्राइवेट बस स्टैंड का नेतृत्व राष्ट्रपति रोवर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने किया. जिसमें सुरेन्द्र कुशवाह, पीयूष चतुर्वेदी, सौरभ चतुर्वेदी एवं धर्मराज प्रजापत रोवर मौजूद रहकर जन सेवा के प्रति लोगों को जागरूक कर अपना अमूल्य समय देश सेवा के प्रति दिया. उक्त जानकारी राष्ट्रपति रोवर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️