रतलाम/जावरा

महावीर जयंती पर निकला विशाल चल समारोह, सांसद सुधीर गुप्ता व विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय हुए शामिल

जगदीश राठौर
महावीर जयंती पर निकला विशाल चल समारोह, सांसद सुधीर गुप्ता व विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय हुए शामिल
महावीर जयंती पर निकला विशाल चल समारोह, सांसद सुधीर गुप्ता व विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय हुए शामिल

रतलाम जिला ब्यूरो चीफ 9425490641

जावरा. महावीर जयंती के अवसर पर जावरा नगर में समस्त जैन समाज के अनुयायियों द्वारा भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाते हुए चल समारोह निकाला गया, जिसमे सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कोचट्टा, कांग्रेस नेता नीति राजसिंह, डॉ. एच एस राठौर, श्रीसंघ के अध्यक्ष इदरमल टुकड़ियां, पंकज कांठेड़, प्रदीप चौधरी, अजीत चत्तर, प्रकाश चोरड़िया, अनिल पोखरना, अशोक कोठारी, पवन पाटनी, रितेश जैन, समिति अध्यक्ष अभय कोठारी, महासचिव शिखर धारीवाल, कोषाध्यक्ष कैलाश बारोड, संरक्षक मदनलाल धारीवाल, नगीन  सकलेचा, धरमचंद चपडोद, चन्द्र प्रकाश ओस्तवाल, उपाध्यक्ष विजय आचलिया, पारस कांठेड़, हिम्मत गंगवाल, राजेश बरमेचा, महावीर छाजेड़ व अजय सकलेचा सहित काफी संख्या में समाजजन, महिलाएं, युवा एवं बच्चे शामिल हुए.

उपरोक्त जानकारी देते हुए चल समारोह संयोजक संदीप रांका, सहसंयोजक राहुल ओस्तवाल व मीडिया प्रभारी रवि दुग्गड ने बताया कि चल समारोह पिपली बाजार से प्रारंभ होकर शुक्रवारिया, सोमवारिया, लाला गली, तंबाकू बाजार, घंटाघर चौराहा, खारीवाल मोहल्ला, आजाद चौक, पिंजार वाड़ी, नीम चौक, कोठी बाजार, बजाज खाना, जवाहर पथ होते हुए पिपली बाजार में धर्म सभा में परिवर्तित हुआ. 

चल समारोह समापन के पश्चात  गुरुवर्या श्री श्रमण संघीय जिन शासन चंद्रिका मालव गौरव महासती श्री प्रियदर्शनाजी म.सा. तत्व चिंतिका महासती श्री कल्पदर्शना जी म.सा. आदि ठाणा 2 एवं पुण्य सम्राट श्रीमद विजय जयंतसेन सूरिश्वर जी महाराज की आज्ञानुवृति गुरुवरिया श्रीअविचल दृष्टा श्रीजी महाराज साहब की सुशिष्या शाश्वत प्रिया श्रीजी म. सा.के प्रवचन हुए।चल समारोह में भगवान महावीर स्वामी के चित्रों के साथ ही घोड़े, बग्गी, बैंड, ढोल  पाठशालाओं के बच्चे आकर्षक गणवेश में मौजूद रहे. 

चल समारोह का  नगर पालिका परिषद जावरा, ब्लाक  कांग्रेस कमेटी जावरा, भारतीय जनता पार्टी जावरा, हिन्दू जागरण मंच, जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री, जैन सोश्यल ग्रुप, जावरा गोल्डन, जैन सोश्यल ग्रुप जावरा सेन्ट्रल, जैन सोश्यल ग्रुप जावरा, राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद, जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप एक्टिव, जैन सोश्यल ग्रुप नवकार, जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप, सेंट पाल कॉन्वेंट स्कूल, हिन्दू जागरण मंच व बजरंग दल द्वारा स्वागत किया. 

धर्म सभा में स्वागत भाषण समिति अध्यक्ष अभय कोठारी ने दिया. संरक्षक धरमचंद चपडोद ने आयोजन की जानकारी दी. मंगल गीत अर्चना करनावट, प्रमिला धारीवाल, टीना आंचलिया व मीना संघवी ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन विजय ओरा एडवोकेट ने किया. आभार चन्र्द प्रकाश ओस्तवाल ने माना.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News