रतलाम/जावरा

जावरा में 16 को उमड़ेगा आस्था का सैलाब, इमाम हुसैन के बंदे धधकते के अंगारों पर नंगे पैर चलेंगे

जगदीश राठौर
जावरा में 16 को उमड़ेगा आस्था का सैलाब, इमाम हुसैन के बंदे धधकते के अंगारों पर नंगे पैर चलेंगे
जावरा में 16 को उमड़ेगा आस्था का सैलाब, इमाम हुसैन के बंदे धधकते के अंगारों पर नंगे पैर चलेंगे

रतलाम : (जगदीश राठौर...) रतलाम जिले का जावरा स्थित सर्व धर्म आस्था के केंद्र हुसैन टेकरी शरीफ पर  आयोजित मातम का पर्व सलून  16 सितंबर 2022 मनाया जा रहा है । हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाए जाने वाले इस पर्व का मुख्य आयोजन चूल का होता हे जिसमे धधकते अंगारों पर मातम किया जाता है जो 16 सितंबर को रात्रि 10 बजे आयोजित होगा ।  शिया  समुदाय के अनुयाई  दूल्हे नंगे पैर धधकते अंगारों पर मातम कर चलेंगे । इस आयोजन को देखने देश के विभिन्न प्रांतों के अलावा विदेश से श्रद्धालु आते है। 

मान्यता है कि  असाध्य रोगों एव ऊपरी हवा से बाधित लोगो को छुटकारा मिलता है साथ ही हजरत इमाम हुसैन से श्रद्धा एव आस्था रखने वाले लाखो लोगो अपनी खिराजे अकीदत के फूल पेश कर मन्नत पाते है इसे लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी है। इस बार प्रशासन ने  3 किलो मीटर लम्बे झिग झेग मार्ग का निर्माण किया है, जो एक लंबा घुमाओदार मार्ग होता हे जिससे भिड़ कम होकर भाग दौड़ नही हो पाती । हुसैन टेकरी व्यवस्थापक कमेटी प्रमुख रऊंफ कुरैशी, सचिव बाले खा एवं कोषाध्यक्ष रफीक शाह ने इस प्रतिनिधि से  चर्चा में बताया की समिति को हुसैन टेकरी का चार्ज लिए एक वर्ष भी पूर्ण नही हुआ है. लेकिन हुसैन टेकरी पर आयोजित होने वाली इस विश्व स्तरीय आयोजन को कमेटी एव प्रशासन के सहयोग से आयोजित कर रहे हैं।

इस आयोजन में एक करोड़ से अधिक व्यय होने का अनुमान है हम जायरीनों ( श्रद्धालुओं) को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने की भरसक प्रयास कर रहे है । जायरीनों के ठहरने के लिए हुसैन टेकरी के स्थाई धर्मशाला, लाज  कमरे एव टेकरी परिसर में प्रायवेट होटल, लाज के अलावा टेकरी प्रशासन ने 155 टीन सेड के 10 बाय 10 के कमरो का निर्माण किया । इसी के साथ श्रद्धालुओं को उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ की उपलब्धता पर प्रशासन का पूरा नियंत्रण होगा ।जायरीनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता व्यवस्था के लिए 150 सीसी टीवी केमरे पेट्रोल पंप से लेकर हुसैन टेकर परिसर चूल पड़ाव एव टाप शरीफ तक लगाए गए हैं जिससे अपराधियों पर पूर्ण नियंत्रण रखा जाएगा.

श्रद्धालुओ के स्वास्थ्य को लेकर समिति ने हुसैन टेकरी परिसर में 10 बेड का एक हस्पिटल बनाया है। जिसमे पूर्ण चिकित्सा सुविधा रहेगी टेकरी प्रशासन ने करोना के चलते दो वर्ष पश्चात होने वाले चेहल्लम पर्व जिसमे इस बार तीन गुना करीब 2 लाख जायरीनों की आने की संभावना है को देखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था की है। क्षेत्र के कुओं एव हेडपैप की साफ सफाई कर उन्हे पीने योग बनाकर जल की आपूर्ति बनाई गई है साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

हुसैन टेकरी पर पक्की कवरिग नालियों का निर्माण कराया वैसे कमेटी के पास दो दर्जन सफाई कर्मियों के अलाव अस्थाई सफाई कर्मी सफाई व्यवस्था में जुटे है बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत निर्विरोध गति से प्रदान करने के लिए प्रशासन के सहयोग से विद्युत मंडल निरंतर प्रयासरत रहेगा किंतु आकस्मिक व्यवस्था के लिए जनरेटर भी रखें गए हे एव विद्युत मंडल कर्मचारी भी हुसैन टेकरी परिसर में रहेंगे।

  जायरीनों को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी का सामना नही करना  पड़े इसके लिए सुविधा केंद्र भी बनाया जायेगा। 16सितंबर को दिन व रात्रि में जनसहयोग से एक लाख से अधिक ठंडे पानी के पाउच भी वितरित करेगे।  इस बार चूल पड़ाव एव पुरानी चूल क्षेत्र को मुरम चूरी को रोलर से दबाव कर डब्ल्यूबीएम  की तरह ठोस रूप देकर पक्का करवाया है जिससे हर साल 15 /20 लाख खर्च नही करना पड़ेगा।

इस बार जरूर अधिक खर्च आएगा किंतु हमेशा के खर्च से छुटकारा होगा।  इस बार श्रद्धालुओ की संख्या में अतुलनीय वृद्धि होगी।प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं की देख रहे पटवारी प्रवीन जैन ने चूल पड़ाव एव अन्य व्यवस्थाओं के बारे में कार्यक्रम स्थल पर ले जाकर  बताया की तैयारियों में सब जी जान से जुटे हैं। जायरीनों के कमरे पूर्ण हो गए रंग रोगन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा हे कुल मिलाकर देखा जाए तो  प्रशासन के आला अधिकारी एसपी कलेक्टर एसडीएम तहसीलदार अभी तक 3/4 बार व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण कर चुके है वही कमेटी प्रशासन रात दिन व्यवस्था करने में जुटा है।सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर अधिकारियों की मिटिग ली

टेकरी शरीफ पर  व्यवस्था देखने  एसपी अभिषेक तिवारी व एएसपी सुनील पाटीदार आए। उन्होंने एसडीएम हिमांशु प्रजापति, सीएसपी अभिषेक आनंद एसडीओपी रवींद्र बिलवाल तथा हुसैन टेकरी प्रबंध कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद रऊफ कुरैशी, सचिव बाले खान व कोषाध्यक्ष रफीक शाह समेत सदस्यों के साथ निरीक्षण किया। पड़ाव से लेकर चूल स्थल तक करीब 3 किलोमीटर लंबेटेढ़े - मेढ़ रास्ते में चलकर भी देखा। एसपी ने निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन एक बार चेक कर लें । कहीं कोई डार्क स्पॉट नहीं छूटे। एएसपी ने कहा कि इमरजेंसी रूट के लिए प्लान बी भी तैयार रखें। एसपी ने मेडिकल सेवाएं पुख्ता करने के लिए कहा है। यातायात इंचार्ज सोनू बाजपेयी से ट्रैफिक प्लान व पार्किंग व्यवस्था की जानकारी ली।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News