रतलाम/जावरा

जावरा में तनाव : मौके पर भारी पुलिस बल तैनात : आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर

जगदीश राठौर
जावरा में तनाव : मौके पर भारी पुलिस बल तैनात : आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर
जावरा में तनाव : मौके पर भारी पुलिस बल तैनात : आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर

जगदीश राठौर

पैरों में पट्टा हाथ में हथकड़ी और लड़खड़ाते चलते यह वही आरोपी है, जिन्होंने बीते दिन रतलाम के जावरा में जगन्नाथ मंदिर में मांस फेंका था. घटना के बाद हिंदू संगठनों ने आरोपियों के घर को बुलडोजर से ढहाने और शहर में जुलूस निकालने की मांग की थी, जिसके बाद शनिवार को इन चारों का जुलूस निकाला गया.

जावरा. मप्र के रतलाम जिले के जावरा शहर में शुक्रवार को तनाव फैल गया। दरअसल, जगन्नाथ महादेव मंदिर के अंदर एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिला. इसके बाद सैकड़ों लोगों ने सड़कों को रोक दिया और दुकानों को बंद करके विरोध प्रदर्शन किया. हालत ये हो गई कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इंदौर से लगभग 155 किमी दूर और राजस्थान सीमा के करीब शहर में भारी पुलिस तैनात है.

शाम तक, दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल रोड पर उनके 'अवैध रूप से निर्मित घरों' को प्रशासन ने तुरंत ध्वस्त कर दिया. शहर काजी जावरा शफी अहमद भूरू खान ने मंदिर को अपवित्र करने की निंदा की और एक प्रेस बयान जारी कर शांति का आह्वान किया. रतलाम के अतिरिक्त एसपी राकेश खाखा ने कहा, 'मंदिर के पुजारी गौरवपुरी गोस्वामी सुबह 3 बजे के आसपास पहुंचे. उन्होंने जैसे ही गेट खोला, उन्हें मंदिर के अंदर कटा हुआ गोजातीय सिर देखने को मिला. उन्होंने तुरंत पुलिस गश्ती दल को सूचित किया, जिसके बाद इंस्पेक्टर और सीएसपी मौके पर पहुंचे.

हम सभी सुबह 3:30 बजे तक वहां थे. एएसपी ने कहा जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना सुबह करीब 2:41 बजे हुई. जावरा पुलिस थाने में एकत्र होने से पहले शहर के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. जहां कुछ प्रदर्शनकारी दुकानदारों को दुकानें बंद करने के लिए मजबूर करने लगे, वहीं अन्य ने फोर लेन हाईवे को रोक दिया.

डीआइजी मनोज सिंह और जिला कलेक्टर राजेश बाथम ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश की. जब वे नहीं माने तो ताल गेट पर हल्का बल प्रयोग किया गया. जब अधिकारी प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे, तो बाहरी इलाके में भुटेड़ा गांव में लगभग 26 मवेशियों को ले जा रहा एक ट्रक पलट गया, जिसमें 14 गायों की मौत हो गई. इसके बाद कुछ हिंदुवादी संगठनों के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रक में आग लगा दी.

मामले में चार आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने आरोपी शाकिर और सलमान के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे प्रकारण दर्ज कर गिरफ्तार किया. इसके अतिरिक्त 2 और आरोपियों का कनेक्शन पाया गया है, जिसमें नवसाद है और दूसरा शाहरुख है. ऐसे मिलाकर कुल चार लोग जो हैं इनको पुलिस हिरासत में लिया गया है और चारों के विरुद्ध एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस ने जब चारों से पूछताछ की तो हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News