रतलाम/जावरा
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा वीर शिरोमणि श्री दुर्गादास राठौर की मूर्ति का 13 को अनावरण
जगदीश राठौररतलाम : वीर दुर्गादास राठौर जयंती एवं मूर्ति अनावरण समारोह समिति सालवा कला जोधपुर (राजस्थान) द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरशिरोमणि श्री दुर्गादास राठौर की 385 वी जयंती 13 अगस्त 2022 (शनिवार) को दुर्गादास राठौर की जन्मस्थली सालवा कला में पंचधातु अश्वारूढ़ मूर्ति का अनावरण किया जाएगा.
केंद्रीय रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह के मुख्य आतिथ्य व पूर्व सांसद गज सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम होगा. यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति सचिव जुगत सिंह करनोत, अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार एवं रविंद्र राठौर (इंदौर) ने बताया कि मूर्ति निर्माण एवं क्षत्रियों के जीर्णोद्धार का कार्य अमेरिका में निवासरत दलीयकरण मुड़ी ने करवाया है.
कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न प्रांतों से हजारों लोग शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 अगस्त 2022 को सालवा कला (जोधपुर) में विशाल कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी. तत्पश्चात मूर्ति का विधि विधान से अभिषेक करने के अलावा रक्तदान शिविर एवं पौधारोपण किया जाएगा. 13 अगस्त 2022 को हजारों लोगों की उपस्थिति में मूर्ति का अनावरण होगा. समारोह में दूधेश्वर मठ गाजियाबाद के संत नारायण गिरी, तारातरा मठ बाड़मेर (राजस्थान) के संत प्रताप पुरी का सानिध्य भी प्राप्त होगा.