रतलाम/जावरा
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के शलभ भदोरिया पुन : प्रदेश अध्यक्ष बने : पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकार कल्याण आयोग के गठन की मांग
जगदीश राठौररतलाम : (जगदीश राठौर...) मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का त्रिवार्षिक महा अधिवेशन मां नर्मदा नदी के उदगम स्थल अमरकंटक में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गोतम के मुख्य आतिथ्य इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति डा.त्रिपाठी के विशेष आतिथ्य तथा प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. वरिष्ठ मुख्य कार्यकारीअध्यक्ष शरद जोशी ने संस्था की प्रगति का प्रतिवेदन पढ़ा. जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने एवं पत्रकार कल्याण आयोग के गठन की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गोतम को पत्र सौंपा. मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन में शलभ भदोरिया पुन : प्रदेश अध्यक्ष बने. पत्रकारों की विभिन्न मांगो को लेकर नर्मदा नदी उद्गम स्थल से मां नर्मदा के आशीर्वाद से रैली निकाली. सम्मेलन में मध्य प्रदेश के सभी जिलों से काफी संख्या मे पत्रकार साथी शामिल हुए.