रतलाम/जावरा

रतलाम जिला : 72.73 प्रतिशत मतदान, पिपलोदा एवं सबसे कम मतदान रतलाम नगर में 70. 02 हुआ

जगदीश राठौर
रतलाम जिला : 72.73 प्रतिशत मतदान, पिपलोदा एवं सबसे कम मतदान रतलाम नगर में 70. 02 हुआ
रतलाम जिला : 72.73 प्रतिशत मतदान, पिपलोदा एवं सबसे कम मतदान रतलाम नगर में 70. 02 हुआ

रतलाम : (जगदीश राठौर...) रतलाम जिले में कुल 72.73 प्रतिशत मतदान हुआ । जिले में सर्वाधिक मतदान पिपलोदा नगर परिषद में 89.18, एवं सबसे कम रतलाम नगर निगम  70.02 मे रहा । रतलाम नगर के 2,14,337 मतदाताओं में से 1,50073 मतदाताओं ने , नगर पालिका जावरा के 54528 मतदाताओं में से 41,916 मतदाताओं (76.87 प्रतिशत ) ने मतदान किया।

नगर परिषद नामली के 8309 मतदाताओं मैसे 6682 मतदाताओं ने (80.42 प्रतिशत) मतदान किया । नगर परिषद पिपलोदा के 6092 मतदाताओं में से 5433 मतदाताओं (89.18 प्रतिशत) ने मतदान किया । नगर परिषद बड़ावदा के 6973  मतदाताओं में से 6016(86.28 प्रतिशत) मतदाताओं ने मतदान किया । नगर परिषद धामनोद के 6227 मतदाताओं में से 5498 ( 88.29 प्रतिशत )मतदाताओं ने मतदान किया।

संपूर्ण रतलाम जिले में मतदान के प्रति मतदाताओं का अच्छा रुझान रहा । सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक मूसलाधार वर्षा ऋतु के कारण मतदान प्रभावित हुआ किंतु वर्षा थमते ही मतदाता मतदान के लिए अपने-अपने मतदान केंद्रों पर निकल पड़े । जावरा के 66 मतदान केंद्रों पर भी छुटपुट घटनाओं को लेकर शांतिपूर्ण मतदान हुआ वार्ड नंबर 17 में पुलिस एवं प्रशासन मुस्तैद रहा और निर्धारित 100 गज की दूरी के अंदर आने वाले लोगों को कई बार अनाउंसमेंट करके हटाना पड़ा।

नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, थाना प्रभारी  वी.डी. जोशी एवं अन्य थानों से पुलिस बल ने शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का  भ्रमण करके  शांतिपूर्ण मतदान कराया । चुनाव विश्लेषकों के अनुसार जावरा नगर पालिका परिषद पर परिवर्तन की लहर दिखाई जा रही है और काफी अंतराल के बाद कांग्रेस का कब्जा होगा और संभवत भारतीय जनता पार्टी को विपक्ष में बैठना होगा ? सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी को 15, भारतीय जनता पार्टी को 12 एवं 3 निर्दलीय उम्मीदवार जीतने की संभावना व्यक्त की जा रही है । चुनाव परिणाम 20 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे तक प्राप्त हो जाएंगे लेकिन प्रत्येक राजनीतिक दल अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है देखना यह है कि ईवीएम मशीन मे किन-किन उम्मीदवारों का राजयोग बनेगा।

पालीवाल वाणी न्यूज़ नेटवर्क : जगदीश राठौर 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News