रतलाम/जावरा

रतलाम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा : भाजपा 8 उम्मीदवार मंच में रहेंगे मौजूद

जगदीश राठौर
रतलाम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा : भाजपा 8  उम्मीदवार मंच में रहेंगे मौजूद
रतलाम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा : भाजपा 8 उम्मीदवार मंच में रहेंगे मौजूद

जगदीश राठौर M. 9425490641

रतलाम :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा के चुनाव के दौरान आज 4 नवंबर 2023 शनिवार को दोपहर 1:00 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में रतलाम उज्जैन एवं धार जिले के आठ विधायक मंचाचीन होंगे. अंजलि हवाई पट्टी के समीप दोपहर 1:00 बजे आम सभा होगी.

सभा स्थल के आसपास के मार्गों का यातायात परिवर्तन किया गया है. दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बंजलि तिराहा फंटा से हवाई पट्टी तक एक किलोमीटर मार्ग नो व्हीकल जोन रहेगा. आम सभा में रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण, सैलाना, जावरा एवं आलोट के भाजपा उम्मीदवार के अलावा धार जिले की बदनावर एवं उज्जैन जिले के बड़नगर एवं खाचरोद विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार भी मंच पर मौजूद रहेंगे. 

पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल तक जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए मंच पर आने वाले  थे, किंतु अब बंजलि हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से आने के बाद वह हवाई पट्टी के समीप बने सभा स्थल पर ही सीधे जाएंगे. उम्मीद है कि आमसभा में समीप स्थित 5 जिलों मंदसौर, उज्जैन, धार, अलीराजपुर एवं रतलाम से करीब दो लाख लोग शामिल होंगे.

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार की तैयारी तेज 

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार की तैयारी तेज कर दी है. प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार में जुटेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 4 नवंबर 2024 को रतलाम में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, इस दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शिवपुरी आ रहे है.

कई रैलीयां प्रस्तावित प्रधानमंत्री की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 नवंबर तक लगातार रैलियां प्रस्तावित है. हालांकि अभी उनके दौरे को लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली में वह 5 नवंबर को सिवनी के लखनादौन और खंडवा,  7 नवंबर को सतना और सीधी, 8 नवंबर को गुना, मुरैना और पथरिया, 9 नवंबर को नीमच और बड़वानी, 13 नवंबर को छतरपुर,14 नवंबर 2023 को इंदौर और झाबुआ, 15 नवंबर को बैतूल में रैली करेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News