रतलाम/जावरा
भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष में ‘‘अमृत महोत्सव’’ के तहत एक गांव एक तिंरगा कार्यक्रम आयोजित
जगदीश राठौररतलाम. स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत द्वारा ‘‘अमृत महोत्सव’’ अभियान आयोजित कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के वीरों की वीरगाथाओं से युवाओं को जागरूक किया जायेगा. साथ ही साथ प्रांत के 2500 ग्रामों एवं बस्तियों में राष्ट्र ध्वज ‘‘तिरंगा’’ फहराएंगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर जावरा के अध्यक्ष अमित राठौर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जावरा द्वारा जावरा के विधानसभा के 35 ग्रामों में अभाविप कार्यकर्ताओं युवाओं को जागरूक किया जाएगा. हम सब मिलजुल कर अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों की शोर्य गाथा को विश्व पटल पर लेकर आए. देश की आजादी के ‘‘अमृत महोत्सव’’ की बेला पर आइए हम हर गांव, हर गली हर स्थान पर चलकर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता की वर्षगांठ को ऐतिहासिक बनाएं. यही बलिदानी वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️