रतलाम/जावरा

जावरा को जिला बनाने की मेरी प्राथमिकता होगी : कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमाल

जगदीश राठौर
जावरा को जिला बनाने की मेरी प्राथमिकता होगी : कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमाल
जावरा को जिला बनाने की मेरी प्राथमिकता होगी : कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमाल
  • जगदीश राठौर...✍️ 9425 490641

जावरा : विधान सभा क्षेत्र के उर्जावान एवं जनप्रिय कांग्रेस उम्मीदवार हिम्मत सिंह श्रीमाल ने पुरे विधानसभा क्षेत्र हजारों की संख्या में आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्वागत स्वीकार करते हुए, फिर उन सभी का क्रम बद्ध स्वागत कर नमन करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी ने यह टिकट मुझे नहीं दिया, बल्कि क्षेत्र के प्रत्येक जमीनी कांग्रेस कार्यकर्ता को दिया है और एक कार्यकर्ता के नाते आपक दुःख-सुख में खड़े रहने का वचन देता हूं. 

रविवार को बड़ी संख्या में आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक जूलुस के रूप पुरे जुनुन व उत्साह के साथ रेल्वे फाटक स्थित डॉ. काटजू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार श्री श्रीमाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि आपने व जनता जनार्दन ने मुझे आर्शीवाद दिया तो डॉ. काटजू के जावरा क्षेत्र के विकास के साथ जावरा को जिला बनाने के सपने को पूरा करने का आपको वचन देता हुं, तब कार्यकर्ताओं ने कर्तल ध्वनि के साथ डॉ. काटजू अमर रहे के नारे लगाए.

कांग्रेस के चुनाव संचालक पुर्व सुजानमल को चट्टा ने बताया कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विशाल जुलूस रेल्वे फाटक से स्टेशन रोड, रतलामी गेट , लक्ष्मीबाई मार्ग होता हुआ, नगर पालिका गार्डन कोर्ट परिसर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर उम्मीदवार श्री श्रीमाल नगर पालिका के पुर्व अध्यक्ष मोहम्मद युसुफ कडपा आदि कांग्रेस नेताओ ने माल्यार्पण किया. 

इस अवसर पर हिम्मतसिंह श्रीमाल ने को डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा के सामने दण्डवत नमन करते हुए कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमरावजी आम्बेडकर का आदर्श एवं पुर्व यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. कैलाशनाथ काटजू के सपनों को पुराने की शपथ लेता हु. श्री श्रीमाल ने कहा कि मेरे वचनों में कोई खोट आवे उसके पहले भगवान मुझे उठा लेवे.

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने हिम्मत सिंह श्रीमाल जिन्दाबाद डॉ. आम्बेडकर व डॉ. काटजू अमर रहे के नारे लगाए. चुनाव संचालक कोचट्टा ने बताया कि रविवार को उम्मीदवार हिम्मत सिंह श्रीमाल का भव्य स्वागत कार्यकर्ताओं, पंच सरपंचों के अलावा प्रदेश कांग्रेस महासचिव मोहम्मद युसुफ कडपा, ब्लांक अध्यक्ष सुशील कोचट्टा, नगरपालिका पुर्व चेयरमैन शान्तिलाल दसेड़ा, महेंद्र गंगवाल, उपाध्याय हीरालाल मेहता, चेयरपर्सन मोहम्मद मुस्तकीम मंसूरी, ब्लांक अध्यक्ष  पिपलोदा ब्लांक  दिलीपराव मण्डलोई, कालूखेड़ा ब्लांक  दिलीपसिंह चन्द्रावत, जावरा ग्रामीण प्रेमसुख पाटीदार, वरिष्ठ नेता सुदेश खारीवाल, विनोद मेहता, अंकित लालवानी अनिल सोनी, प्रवीण बरमेचा, कृष्णा पाटीदार, रामनारायण राठौर, शीतल श्रीमाल, दाउद शेख, पार्षद लोकेस विजवा, दिनेश माली, इरफान पठान, आसिफ कबाड़ी, इमरान मंसूरी, श्रीमती अन्नपूर्णा पवार, ओमप्रकाश पाटीदार, हुक्मचंद जैन, चन्द्र शेखर शर्मा, अतर हुसैन, अबरार भाई आदि बड़ी सँख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. आभार चुनाव संचालक सुजानमल कोचट्टा ने माना.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News