रतलाम/जावरा
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी होगी : मुख्यमंत्री योगी एवं केंद्रीय मंत्री सिंधिया की जावरा में जनसभा संभावित
जगदीश राठौरजगदीश राठौर M<9425490641
जावरा : आगामी 17 नवंबर 2023 को मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव में मतदान होगा. एक माह से कम समय होने के बावजूद भी खबर लिखने तक कांग्रेस और भाजपा दोनों की सूची अभी अधूरी जारी हुई है. उम्मीद है कि 20 अक्टूबर 2023 की देर रात तक सभी उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है.
भाजपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, इनमें मध्य प्रदेश के तीन दिग्गज नेताओं के नाम है. यह है - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं वीरेंद्र कुमार खटीक. सूत्र बताते हैं कि जावरा की प्रतिष्ठा की सीट पर प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसभाएं होगी.
सूत्र बताते हैं कि जावरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य के के सिंह कालखेड़ा का नाम लगभग फाइनल है. हालांकि विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने अपनी उम्मीदवारी के लिए ठोस सबूत और मजबूत नेताओं को अपनी बात बताई है. भाजपा हाई कमान छटी मर्तबा उन्हें चुनाव मैदान में उतारेगी या नहीं यह भविष्य के गर्भ में है. हो सकता है कि विकल्प के तौर पर कोई नया चेहरा भी भाजपा सामने ला सकती है.
इधर कांग्रेस में 32 वर्षीय करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर स्थानीय उम्मीदवार के रूप में प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने के मामले में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावरा एक दर्जन से अधिक मर्तबा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ध्यान आकर्षित कर चुकी है और शेरपुर गांव जावरा विधानसभा सीट में शामिल है.
हालांकि वीरेंद्र सिंह सोलंकी का भी राजनीतिक गलियारों में पलड़ा भारी माना जा रहा है. पूर्व गृहमंत्री भारत सिंह अपने बेटे नितीराज सिंह के लिए काफी जोर आजमाइश कर रहे हैं. जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ सीधे-सीधे राहुल गांधी के संपर्क में है.
जावरा की सीट मध्य प्रदेश में इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए डॉक्टर कैलाश नाथ काटजू सन 1962 में पराजय का सामना कर चुके हैं. जावरा विधानसभा सीट पर 8 मर्तबा कांग्रेस का कब्जा रहा है और 6 मर्तबा भारतीय जनता पार्टी का आधिपत्य रहा.
जावरा विधानसभा सीट से भारत सिंह एवं महेंद्र सिंह कालूखेड़ा 10 - 10 वर्षों तक कैबिनेट मंत्री रहे हैं. के. कै. कालूखेड़ा पर ज्योति रादित्य सिंधिया एवं डॉ. पांडे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वरदहस्त है. करीब 24 घंटे के पश्चात यह सार्वजनिक हो जाएगा की राजनीति के गलियारों में किस उम्मीदवार की ज्यादा दमदारी है.