रतलाम/जावरा
नदियों को शुद्ध रखो यह आगामी पीढ़ी के लिए बहुत आवश्यक है : पंडित श्री प्रदीप मिश्रा
जगदीश राठौररतलाम (जगदीश राठौर...) : देश की जितनी भी पवित्र नदियां, सरोवर एवं तालाब है यह हमारी धरोहर है इनको शुद्ध रखो यह आगामी पीढ़ी के लिए बहुत आवश्यक है। प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा ने रतलाम में आयोजित शिव पुराण कथा के चौथे दिन प्रवचन में यह बात कही। आपने कहा कि यह विडंबना है कि नदियों में फूल, पत्तियां, कचरा और बिल्व पत्र फेंक कर उन्हें प्रदूषित किया जा रहा है जबकि कोई भी नदी, तालाब और सरोवर में इन्हें विसर्जित नहीं करना चाहिए। यह चीजें बहुत महत्वपूर्ण है जिसमें बिल्वपत्र जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । दुनिया में कहीं भी चले जाओ हर शिव मंदिर के पास कुआ, बावड़ी, हैंडपंप, नदी या सरोवर होगा यह भगवान शिव की महिमा का प्रताप है यह सारे जल स्त्रोत शिवजी के अभिषेक के लिए विद्यमान हैं इसलिए इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सबकी है।
पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा ने प्रवचन में कहा कि किसी व्यक्ति को यह अहंकार नहीं होना चाहिए की वह बहुत पहचान वाला है वास्तव में हर किसी पहचान सिर्फ अपने घर पर तक ही सीमित है जिंदा हो तो तुम्हारा नाम है श्मशान में तो तुम मुर्दे ही कहलाओगे । शिव पुराण कथा की महिमामंडित करते हुए आपने कहा कि मरना सभी को है लेकिन जो शिव पुराण सुनकर मरता है वह मोक्ष प्राप्त करता है जिस प्रकार बिल्ली का बच्चा बिल्ली से चिपक कर रहने पर बच जाता है लेकिन बिल्ली के मुंह में यदि चूहा आ जाता है तो वह जिंदा नहीं बचता और मर जाता है । इसलिए मोक्ष प्राप्ति के लिए शिव भक्ति में लगे रहो। आगामी 29 अप्रैल को शिवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक घर का प्रत्येक सदस्य मंदिर में कितनी भी बड़ी लाइन क्यों ना हो लाइन में लगकर शिव जी को सिर्फ एक लोटा जल अर्पित कर दे तो उसका भाग्य बदल जाएगा।
दोपहर ठीक 2 बजे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच पर आकर पंडित श्री प्रदीप जी मिश्रा का शाल, श्रीफल एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया । पंडित मिश्रा जी ने भी श्री विजयवर्गीय का शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प माला पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया । पंडित श्री मिश्रा जी के आग्रह पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने "छोटी छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल छोटो सो माहरो मदन गोपाल" की प्रस्तुति पर उपस्थित जन समुदाय ने सामूहिक नृत्य किया । कार्यक्रम में सांसद गुमान सिंह डामोर, नागदा विधायक दिलीप सिंह गुर्जर, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना एवं अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक एवं रतलाम केसरी जगदीश राठौर पहलवान , भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय अन्य मौजूद रहे।