रतलाम/जावरा

सेंधवा में 20 को शरद उत्सव 2021सुरभि मंडपम का लोकार्पण

जगदीश राठौर
सेंधवा में 20 को शरद उत्सव 2021सुरभि मंडपम का लोकार्पण
सेंधवा में 20 को शरद उत्सव 2021सुरभि मंडपम का लोकार्पण

रतलाम : युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार की स्वर्ण जयंती, भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत वर्ष, पूज्य गौ माता सुरभि की पावन तपोभूमि गायत्रीधाम में सुरभि मंडपम का लोकार्पण दिनांक 20 अक्टूबर 2021 बुधवार को मध्यप्रदेश के सेंधवा में आयोजित किया जा रहा हैं. गायत्री भक्त संजय गुप्ता, रतनलाल उपाध्याय, चंद्रशेखर शर्मा, अभय श्रीवास्तव एवं जगदीश राठौर पत्रकार ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि राष्ट्र निर्माण-युग निर्माण के शिल्पी साधकों का मार्गदर्शन-प्रेरणा-प्रोत्साहन संदेश देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के कुलाधिपति डॉ प्रणव पंड्या एवं मालवा निमाड़ एवं खानदेश जोनल प्रभारी के मार्गदर्शन में 20 जिलों के रचनात्मक क्रियाशील 25 स्वयंसेवक साधकों की प्रत्येक जिले से भागीदारी सेंधवा नगर की 100 विभूतियों की उपस्थिति में संपन्न होगा. गायत्री धाम एबी रोड सेंधवा में आयोजित कार्यक्रम के अनुसार 108 गांव की युग निर्माण सदग्रंथ शोभायात्रा निकाली जाएगी. तत्पश्चात दोपहर 2ः00 से 4ः00 तक सुरभि मंडपम का लोकार्पण होगा. मंगल मैत्री, आरोग्य प्रसादम, दीप यज्ञ एवं प्रज्ञा गीतों की प्रस्तुति, शरद उत्सव विज्ञान एवं संदेश, विशिष्ट भारत अमृत महोत्सव संदेश एवं ध्यान इत्यादि कार्यक्रम के पश्चात रात्रि 12 : 00 बजे चंद्रमा की महाआरती एवं औषधि खीर वितरण होगी. गायत्री धाम सेंधवा (मध्य प्रदेश) में प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा पर शरद उत्सव का बहुत ही शानदार आयोजन की परंपरा है. इस मर्तबा यह आयोजन दिनांक 20 अक्टूबर 2021 बुधवार को होगा. जिसमें गायत्री भक्त परिजन सहित शामिल होगें. 

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News