रतलाम/जावरा

मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक आयोजन : जावरा में पहली बार 20 हजार लोगों का समागम : करीब 2 किलोमीटर लंबा चल समारोह

जगदीश राठौर
मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक आयोजन : जावरा में पहली बार 20 हजार लोगों का समागम : करीब 2 किलोमीटर लंबा चल समारोह
मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक आयोजन : जावरा में पहली बार 20 हजार लोगों का समागम : करीब 2 किलोमीटर लंबा चल समारोह

लोगों को देखने में लगे सवा 2 घंटे... 

पालीवाल वाणी न्यूज़ एमपी ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर  

जावरा. रतलाम जिले के जावरा में 9 सितंबर 2024 को पहली बार मध्य प्रदेश का  ऐतिहासिक आयोजन, करीब 2 किलोमीटर लंबा चल समारोह लोगों को देखने में लगे सवा दो घंटे. संदर्भ था 240 सिद्धि तप आराधक, 170 से अधिक 28 तप आराधक, करीब 100 से अधिक नमस्कार महामंत्र एकासान आराधकों का वरघोड़ा साथ ही वर्षितप आयांबील तप के साथ अन्य तपस्याएं. 

विशाल भव्य वरघोड़े में जैन ध्वज, अरिहंत प्रभु का रथ, 80 बग्घियां विशेष सजावट के साथ, हर बग्गी पर ढोल व्यवस्था, तीन स्पेशल हाथी, 6 घोड़े, जावरा सहित गुजरात प्रांत के हिम्मतनगर के पांच बैंड व मुनिराज के साथ बड़ी संख्या में श्रावक व पीछे श्राविकाएं चल रही थी. नगर की जनता व अनेकों संस्थाओं ने वरघोड़े का अलग-अलग जगह शानदार स्वागत किया और मुनिश्री को वंदन कर आशीर्वाद लिया. 

प्रातः 8.30 बजे आरंभ वरघोड़ा करीब 4 घंटे तक निरंतर चलता ही रहा. चातुर्मास समिति अध्यक्ष धर्मचंद चपड़ोद, संयोजक अजय सकलेचा मीडिया प्रभारी शिखर धारीवाल व वीरेंद्र सेठिया ने बताया विजय तिलक समारोह पारणा महोत्सव की तैयारी पिछले एक माह से से चल रही थी. जावरा खाचरौद नाका स्थित डाॅ. कैलाशनाथ काटजू कृषि उपज मण्डी के विशाल प्रांगण में मुनिराज चन्द्रयश विजयजी, मुनिराज जिनभद्र विजयजी की शुभ पावनकारी निश्रा में मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार 240 सिद्धिदायक सिद्धि तप आराधकों का विजय तिलक पारणा महोत्सव ऐतिहासिक रूप से आयोजित किया गया.  

आयोजन में सांसद सुधीर गुप्ता विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि युसूफ कडपा व बाहर से पधारे लगभग 20 हजार अतिथि व गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News