रतलाम/जावरा
जावरा में घने कोहरे के बीच यात्री जान जोखिम में रख पटरिया पार कर रहे...
जगदीश राठौररतलाम :
रतलाम जिले के जावरा का मौसम इतना ज्यादा सर्द है कि सुबह 6:38 बजे पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के अंतर्गत जावरा स्टेशन पर 100 मीटर से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। औस गिरने से चारों तरफ सड़के गीली हो गई थी।
धुन्ध में ही अनेक यात्री रतलाम की तरफ जाने के लिए पूर्व से दक्षिण दिशा की ओर पटरी पार करते दिखाई दिए । यह जान जोखिम में लेकर यात्री इसलिए निकल रहे हैं क्योंकि रेलवे प्रशासन द्वारा लाखों रुपए खर्च करके जो सीढ़ियां उत्तर दिशा (शहर की तरफ) में बनाई गई वह इतनी दूर है कि शत प्रतिशत यात्री इनका उपयोग नहीं करते। इसीलिए रेलवे स्टेशन स्टॉफ के सामने ही करीब 10 वर्षों से यात्री बेखोफ होकर पटरियां पार कर रहे हैं।
रेलवे का नियम है कि कोई भी यात्री यदि पटरी पार करता है तो अर्थ दण्ड का प्रावधान है लेकिन रेलवे प्रशासन की गलती के कारण ही रेलवे यात्रियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है । इस संवाददाता ने देखा कि जावरा रेलवे स्टेशन का चौपाटी स्थित पार्श्वनाथ जैन मंदिर की डिजाइन में आधुनिकीकरण और रेलवे प्लेटफ़ॉर्म चौड़ा हो रहा है।
- रतलाम जिला ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर 9425490641