रतलाम/जावरा

अखंड ज्ञान आश्रम भक्त मंडल ने सूरज जाट और अन्य के खिलाफ दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग

जगदीश राठौर
अखंड ज्ञान आश्रम भक्त मंडल ने सूरज जाट और अन्य के खिलाफ दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग
अखंड ज्ञान आश्रम भक्त मंडल ने सूरज जाट और अन्य के खिलाफ दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग

रतलाम : (जगदीश राठौर...✍️)

रतलाम सैलाना बस स्टैंड स्तिथ अखण्ड ज्ञान आश्रम में घटित घटना के मामले में सूरज जाट ओर अन्य के खिलाफ दर्ज प्रकरण की वापसी की मांग को लेकर आज अखंड ज्ञान आश्रम भक्त मंडल सैंकड़ो समर्थको को लेकर सड़क पर उतर आया. भक्त मंडल के सैंकड़ो अनुयायियों ने रैली निकालकर एसपी को ज्ञापन दिया.

अखंड ज्ञान आश्रम के सैंकड़ो अनुयायी आज शहीद चौक पर एकत्रित हुए. यहां से मौन जुलूस के रूप में एसपी आफिस पहुचे. यहां भक्त मंडल की ओर से ज्ञापन एसपी अभिषेक तिवारी को सौंपा गया.

ज्ञापन में बताया कि 18 मार्च 2023 को सुबह 10.30 बजे की घटना के बाद आज 21 मार्च 2023 की शाम को एक झूठा प्रकरण दर्ज किया गया. प्रकरण दर्ज करने से पुलिस की कार्यवाही पर ही गंभीर सवाल पैदा करता हैं. ज्ञापन में भक्त मंडल ने बताया कि शिकायतकर्ता स्वामी देवस्वरूपनान्द द्वारा संतो ओर भक्तों को काफी परेशान किया जाता है.

महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करता हैं. उक्त मामले में एक ज्ञापन पूर्व में दिनांक 21 मार्च 2023 को एक ज्ञापन भी दिया गया, जिसकी जांच अभी लंबित हैं. भक्त मंडल के सदस्यों ने बताया कि देवस्वरूप आश्रम की गुरु परम्परा के विपरीत आचरण करता हैं, जिससे उनकी धर्मिक भावना आहत होती हैं. उसके द्वारा इस घटना पर 4 दिन बाद प्रकरण दर्ज करवाया गया हैं. जबकि जिन 5 अनुयायियों पर प्रकरण दर्ज किया गया उनमे से 3 अनुयायी उतर प्रदेश से दर्शनार्थ पधारे थे. भक्त मंडल ने एसपी से मांग की सूरज जाट तथा अन्य पर दर्ज प्रकरण का खत्मा किया जाए तथा देवस्वरूपनान्द पर महिलाओं से दुर्व्यवहार करने तथा आश्रम की मान्यता के विपरीत कार्य करने पर पुलिस प्रकरण दर्ज किया जाए. ज्ञापन का वाचन कु आयुषी सोनी ने किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News