रतलाम/जावरा

कांग्रेस प्रत्याक्षी वीरेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट देने के बाद पिपलोदा ब्लॉक कांग्रेस युवा अध्यक्ष ने निर्दलीय प्रत्याशी को दिया समर्थन

जगदीश राठौर
कांग्रेस प्रत्याक्षी वीरेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट देने के बाद पिपलोदा ब्लॉक कांग्रेस युवा अध्यक्ष ने निर्दलीय प्रत्याशी को दिया समर्थन
कांग्रेस प्रत्याक्षी वीरेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट देने के बाद पिपलोदा ब्लॉक कांग्रेस युवा अध्यक्ष ने निर्दलीय प्रत्याशी को दिया समर्थन

जावरा :

विधानसभा चुनावों को लेकर राजनैतिक दलों ने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं. टिकट वितरण को लेकर विरोध भी सामने आ रहा है. जावरा विधानसभा सीट से कांग्रेस ने हिम्मत सिंह श्रीमाल को टिकट दिया, जिसका विरोध कांग्रेस के बाहरी नेताओं ने किया. बाहरी नेताओं द्वारा हिम्मत सिंह श्रीमाल के विरोध को देखते हुए पार्टी ने विरेन्द्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया.  

बाहरी व्यक्ति को टिकट देने से नाराज़ होकर पिपलोदा ब्लॉक के युवा अध्यक्ष ने निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर को समर्थन दिया है. पिपलोदा ब्लॉक कांग्रेस युवा अध्यक्ष पवन जैन ने बताया कि हिम्मत सिंह श्रीमाल को टिकट मिला था, वो टिकट निरस्त कर वीरेंद्र सिंह सोलंकी को दे दिया, इससे हिम्मत सिंह श्रीमाल का अपमान नहीं यह सर्व समाज का अपमान हुआ है. 

जो व्यक्ति दो साल पहले जावरा आया उसे टिकट दे दिया और जो लगातार 40  वर्षों से कांग्रेस में काम कर रहे है, उनका टिकट काट दिया. अभी यदि हिम्मत सिंह श्रीमाल के साथ तो कल हमारे साथ भी अन्याय हो सकता है. जो अन्याय हुआ उसके विरुद्ध लड़ाई लड़ेगे.

⭕ जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News