रतलाम/जावरा
गलत और अनियमित खान-पान से 70% लोग होते हैं बीमार : हेल्थ एंड न्यूट्रीशन कोच देवेश गोयल
paliwalwaniब्यूरो चीफ जगदीश राठौर
जावरा. गलत और अनियमित खान-पान से 70% लोग बीमार होते हैं, यह मैं नहीं डब्ल्यू.एच.ओ. की रिपोर्ट कहती है. लगातार हार्ट अटैक व अन्य बीमारियां गलत खानपान से हो रही है, लोगों को कितना पानी पीना है. कब और क्या-क्या खाना है. यह सब जानना आवश्यक है.
एक सेमिनार के माध्यम से यह जानकारी अभिभाषक संघ जावरा के कक्ष में हेल्थ एंड न्यूट्रिएंट कोच देवेश गोयल सुवासरा व नसरीन शेख मंदसौर ने उपस्थित अधिवक्ताओं को बताई. सेमीनार में नसरीन शेख ने बताया कि मेरा खुद का वजन 100 किलोग्राम था, मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से लाइफस्टाइल कोच से संपर्क किया और मेरा 30 किलो वजन कम हो गया. अभिभाषक संघ जावरा के प्रभारी अध्यक्ष जयंत व्यास एवं सचिव भरत सैनी ने मीडिया को बताया कि सेमिनार के माध्यम से स्वस्थ जीवन के बारे में जागरूकता का यह अभियान लाइफस्टाइल को वास्तविकता के नजदीक ले जा रहा है. हमें इसे अपनाना चाहिए.
इस अवसर पर उपस्थित फिटनेस कोच एस.एम. जागीरदार भोपाल व एडीपीओ श्रीमती गौतम परमार रतलाम ने भी अपनी जीवन शैली का वृतांत उपस्थित अभिभाषक गणों को बताया.