राजसमन्द

विश्व हिन्दू परिषद सामाजिक समरसता अभियान-शैक्षणिक परिवेश को विकसित करना होगा : हेमराज सिंधल

Devakishan paliwal-Devnarayan Paliwal... ✍
विश्व हिन्दू परिषद सामाजिक समरसता अभियान-शैक्षणिक परिवेश को विकसित करना होगा : हेमराज सिंधल
विश्व हिन्दू परिषद सामाजिक समरसता अभियान-शैक्षणिक परिवेश को विकसित करना होगा : हेमराज सिंधल

• राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजनगर गुड़ा
• विश्व हिन्दू परिषद सामाजिक समरसता अभियान
• जिला सामाजिक समरसता प्रमुख भगवतीलाल पालीवाल की पहल
• ड्रेस कॉपिया देख खिली बच्चों की मुस्कान
• भामाशाहों के सहयोग से निखर रहा बच्चों का भविष्य

राजसमंद:- विश्व हिन्दू परिषद सामाजिक समरसता अभियान के तहत राजसमन्द जिले स्थित राजनगर क्षेत्र के गुड़ा के आस पास बिखरी बस्तियों में तंबू डेरो में निवासरत विभिन्न प्रकार की घुमन्तु गाडोलिया, बंजारा, व बागरिया जातियों के बालकों का सर्वे कर उनके परिजनों से मिलकर उनको समीपवर्ती राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुड़ा से जोड़कर शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया विद्यालय में बालकों के ठहराव को देखते हुए व उनके परिजनों, व विद्यालय स्टाफ के आग्रह व उनकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति को देखते हुए जिला सामाजिक समरसता प्रमुख भगवतीलाल पालीवाल की पहल पर किसान ग्रुप केलवा के भामाशाह हेमराज सिंधल के आर्थिक सहयोग से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को विद्यालय पोषाक पढ़ने हेतु हिंदी, अंग्रेजी, गणित की कॉपिया व लिखने हेतु पेंसिल, रबर व शार्पनर जैसी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी।

जिला सामाजिक समरसता प्रमुख भगवतीलाल पालीवाल ने बच्चों को बताया की विद्यार्थी अपनी शिक्षा से यथासंभव सर्वश्रेष्ठ परिणामों को हासिल करें। इससे उन्हें अपने जीवन में मौकों और अनुभवों को हासिल करने के लिए अंतदृर्ष्टि और अवसर प्राप्त होंगे। हो सकता है कई परिवारों के बच्चे पहली बार स्कूल आये हो, जो कि उनके लिए रोमांचक और चुनौतीपूर्ण दोनों है। कक्षा का वातारण रूचिपूर्ण और रचनात्मक होना चाहिए। इससे बच्चे उद्धेश्य पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्सहित होंगे। उनकी रुचि और रचनात्मकता को दिशा प्रदान होगी। उन्हें स्कूल जाते रहने और सार्थक शिक्षा को हासिल करने के लिए प्रोत्साहन प्राप्त होगा। किसान ग्रुप केलवा के भामाशाह हेमराज सिंधल ने सम्बोधित करते हुए कहा की आप और आपके विद्यार्थियों के लिए कक्षा के वातावरण को ज्यादा रचनात्मक तरीके से उपयोग में लाने के लिए बहुत अवसर हैं, जिससे आप अपनी रुचि को पेररित कर सकते और उनके अनुभव को बढ़ावा दिया जा सकता है। पढ़ाई के परिवेश में वृद्धि करने के लिए कुछ संभावनाओं को उभारती है। गणवेश वितरण कार्यक्रम का संचालन अधियापिका मीनाक्षी पालीवाल ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी एवं कटर एसोसिएशन केलवा जोनल अध्यक्ष राम लाल तेली, विहिप नगर उपाध्यक्ष जीवन सिंह चारण, सामाजिक कार्यकर्ता ख़ुशवंत श्रीमाली, प्रधानाध्यापिका रंजू नागौरी, अध्यापक गीता राम मीणा, अभिभावक समिति उपाध्यक्ष गोपीलाल गाड़रिया लोहार, सामाजिक युवा कार्यकर्ता सत्तू लौहार, कमला देवी, विजया देवी, डूंगर लाल बंजारा, जगदीश नागोरी, मदन सहित कई अभिभावक एवं गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

paliwalwani
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-devakishan paliwal-devnarayan Paliwal... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News