राजसमन्द
गायत्री शक्तिपीठ राजसमंद पर संगोष्ठी का आयोजन संपन्न
Paliwalwaniराजसमंद :
-
गायत्री शक्तिपीठ राजसमंद पर राजस्थानी भाषा के विकास और समृद्धि पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता पालीवाल समाज की सुप्रसिद्व समाजसेविका श्रीमती पुष्पा पालीवाल ने की और संचालन विशाखा जी ने किया. संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि शायरी देवी पालीवाल और निर्मला जी पालीवाल रही.
राजस्थानी भाषा को मान सम्मान और समृद्धि मिले तथा इसे राजकीय सम्मान भी प्राप्त हो. इस अवसर पर माया पालीवाल, वंदना पालीवाल, राधा पालीवाल, रीटा, कुसुम सहित कई बहनों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए.