राजसमन्द

माहवारी के बारे में बालिकाओं के साथ परिजन जागरूक हो- प्यारी रावत

jaswant singh mandawar...✍
माहवारी के बारे में बालिकाओं के साथ परिजन जागरूक हो- प्यारी रावत
माहवारी के बारे में बालिकाओं के साथ परिजन जागरूक हो- प्यारी रावत

◙ मंडावर में पोषण पखवाड़ा के तहत साइकिल रैली व कार्यशाला आयोजित

मंडावर। राजसमंद जिला भीम उपखंड क्षेत्र के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र मंडावर पर सरपंच प्यारी रावत, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पारस प्रजापति के सानिध्य में पोषण पखवाड़ा के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत के विभिन्न मजरों में साइकिल यात्रा व रैली निकालकर पोषण, एनीमिया व माहवारी स्वच्छता का संदेश दिया गया।
कार्यशाला में सामुदायिक कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भावस्था परामर्श, सुपोषण पर परिचर्चा की गई। किशोरी बालिका में पोषण व स्वास्थ्य को लेकर एनीमिया के बारे में बताया गया। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में जागरूकता का संदेश देकर ज्ञानवर्धक बातें बताई। पीएमएमवीआई पर चर्चा प्रस्तुत की गई। सरपंच प्यारी रावत ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में उचित पोषण, अनीमिया के बारे में कम जानकारी जिसे आंगनवाड़ी कर्मी, समाजसेवी बंधु आमजन तक पहुंचाने में सहायता प्रदान करने की अपील की। किशोरी बालिका के संबंध में माहवारी के बारे खुलकर बातचीत करने, परिजनों के जागरूकता से सहयोग की बात कही। गर्भावस्था में उचित समय पर टिके लगवाने, संतुलित पोषणयुक्त भोजन, फल ग्रहण करने की सलाह दी गई। गर्भस्थ महिला को विश्राम के साथ नियमित रोजमर्रा के कामकाज करने से सुरक्षित व आसान प्रसव की बात कही। इस अवसर बालिकाओं को आयरन की गोलियां भी वितरित की गई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कर्मी कृष्णा चौहान, ललिता चैहान, चंचल जैन, भंवरी देवी, मैना देवी, उर्मिला चौहान, सायर देवी, मंजू देवी, प्रेमलता देवी, लक्ष्मी देवी, नर्बदा देवी, हेमलता देवी, कौशल्या देवी, संतोष देवी समेत किशोरियां व अभिभावक मौजूद थे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-jaswant singh mandawar...✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News